Bihar Top News Today 5 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 5 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

पिता का सपना करेंगे पूरा तेज प्रताप

बिहार की राजनीति में एक और बड़ा राजनीतिक मोड़ सामने आया जब पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राज्य की राजनीति में नई दिशा की ओर इशारा किया। एक प्रेस वार्ता में तेज प्रताप ने घोषणा की कि वह अब राजद (RJD) के सदस्य नहीं हैं और महागठबंधन के लोगों के साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पिता लालू यादव के दृष्टिकोण को लेकर “स्मार्ट गांव” बनाने की दिशा में काम करेंगे, न कि स्मार्ट शहरों के पीछे भागेंगे।

खेसारी लाल के झूठी मौत की खबर से फैली सनसनी

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के निधन की खबर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि खेसारी लाल यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। देखते ही देखते यह फर्जी खबर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई। उनके चाहने वाले सदमे में आ गए और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि पोस्ट करने लगे। किसी ने उनकी फिल्मों के दृश्य साझा किए तो किसी ने उनके सुपरहिट गानों को लगाकर भावुक संदेश लिख डाले।

CM नीतीश को लगा बड़ा झटका

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को अब कुछ ही समय शेष रह गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल आज शुक्रवार (05 सितंबर) को जेडीयू के दो वरिष्ठ नेता दसई चौधरी और भुवन पटेल ने जदयू का साथ छोड़कर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया।

उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश को नसीहत

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज अपने महारैली के मंच से नीतीश कुमार को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि, आज शहीद जगदेव सिंह की जयंती है। वो दलित पीड़ित शोषित वर्ग के नेता थे, आज के दिन हम जनता दल यूनाइटेड को हम कहना चाहते है कि अगर उनको विरासत बचाना है, तो अपने पार्टी के उतराधिकारी तय कर लें, नहीं तो उनके पार्टी की हालत भी वैसी ही होगी, जैसा जगदेव बाबू द्वारा बनाए गए शोषित समाज दल का हुआ। जगदेव बाबू ने अपने पार्टी का उतराधिकारी तय नहीं की, उनकी पार्टी खत्म हो गई। जदयू को भी वैसा नुकसान हो सकता है।

शिक्षकों को बड़ी सौगात

शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार के शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी। उन्होंने घोषणा की कि राज्य में जल्द ही 26 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस कदम से शिक्षा व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई का लाभ मिलेगा

वाह! सांसद हो तो ऐसा

देश के कई हिस्सों में बाढ़ से मचे कहर के बीच मदद के लिए पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव आगे आए हैं। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, वे बाढ़ प्रभावित राज्यों की मदद के लिए अपने पांच महीने का वेतन दान करेंगे। सांसद ने साफ कहा कि, अगर हालात में जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे पूरा साल का वेतन देने के लिए भी तैयार हैं।

बिहार चुनाव से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं को लेकर बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहयोग देने के लिए सीधे उनके बैंक खातों में 10,000 की राशि भेजी जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बताया गया है कि योजना का शुभारंभ अगले दो से तीन दिनों में कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि 7 सितंबर को योजना का औपचारिक आगाज होगा, जब राज्य के सभी जिलों में जागरूकता वाहन रवाना किए जाएंगे। इसी दिन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, ताकि लाभार्थी महिलाएं जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा सकें।

B से बीड़ी, B से बिहार

मोदी सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म पर बड़ा फैसला लेते हुए दो टैक्स स्लैब (18% And 28%) को खत्म कर दिया है। जीएसटी रिफॉर्म में बीड़ी पर टैक्स घटाया गया है। जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर केरल कांग्रेस ने हमला किया है। हालांकि मोदी सरकार पर हमला करते-करते केरल कांग्रेस ने कर बहुत बड़ी गलती कर दी। इसका खामियाजा कांग्रेस को बिहार विधानसभा चुनाव में चुकाना पड़ सकता है। केरल कांग्रेस ने अपने ट्वीट में बिहार की तुलना बीड़ी से की है। उसके लिखा कि- B से बीड़ी, B से बिहार।

जन सुराज की आने वाली है उम्मीदवारों की लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, सियासी हलचलें तेज होती जा रही हैं। इस बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह राज्य की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। राजधानी पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और आरसीपी सिंह ने चुनावी रणनीति का खाका पेश किया। मनोज भारती ने कहा कि जन सुराज पार्टी गठबंधन या सीट बंटवारे की राजनीति नहीं करेगी। जनवरी से ही पार्टी ने उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और 2 अगस्त से 22 अगस्त तक पहला चरण पूरा कर लिया गया है। इस दौरान पार्टी को अपनी मजबूती और कमजोरियों का भी अंदाजा हुआ।

तेजस्वी पर JDU नेता का हमला

बिहार बंद को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। भाजपा और एनडीए द्वारा आयोजित बंद को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने हैं। इस बीच जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर करारा तंज कसा है। नीरज कुमार ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे हर क्षेत्र में असफल साबित हुए हैं। उनका कहना था तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं, लेकिन उनकी पहचान केवल फ्लॉप नेता के रूप में हो रही है। जेपी गंगा पथ पर उनका डांस सुपर फ्लॉप रहा। पढ़ाई में सुपर फ्लॉप, क्रिकेट में सुपर फ्लॉप, लेकिन चीटिंग में टॉपर हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें