PMK Leader Bomb Attack: तमिलनाडु में एक पंचायत अध्यक्ष पर जानलेवा हमले होने की कोशिश हुई, लेकिन गनीमत रही की वह बाल-बाल बच गए. पत्ताली मक्कल कच्ची (PMK) नेता और थंजावुर जिले के ताऊं पंचायत अध्यक्ष एम.ए. स्टालिन ने बताया कि यह घटना गुरुवार को उनके ऑफिस में हुई. उन्होंने कहा, ‘मैंने तुरंत टॉयलेट में जाकर दरवाजा बंद कर लिया, वरना वे मुझे मार देते.’
पुलिस के मुताबिक, ये हमला देशी बम से किया गया था. इसमें दो लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक स्टालिन का समर्थक इलैयराजा है. इसके अलावा ऑफिस की एक खिड़की का शीशा और कुछ सामान भी टूट गए. एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा, ‘हमले के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. हम जांच कर रहे हैं.’
पीएमके नेता का आया बयान
स्टालिन का कहना है कि ऑफिस में हुए हमले के दौरान मैंने टॉयलेट में शरण ली और अंदर से बंद कर लिया। वरना वे मुझे मार डालते। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस हमले में ऑफिस की खिड़की टूट गई। इसके अलावा सामान को नुकसान पहुंचा। एक समर्थक सहित दो लोगों को चोटें आईं हैं।
समर्थकों में नाराजगी, टायर जलाकर जताया विरोध
फिलहाल हमले के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है। घटना के बाद पीएमके पार्टी के समर्थकों में नाराजगी दिखाई दी। समर्थकों ने टायर जलाकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पीएमके नेता अंबुमणि रामदास ने भी घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार पर कानून व्यवस्था को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग
बीजेपी ने भी इस घटना पर रोष जताया है। बीजेपी तमिलनाडु प्रदेशाध्यक्ष नैनार नागेंद्रन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पीएमके नेता की हत्या के प्रयास में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंचायत ऑफिस पर दिनदहाड़े पेट्रोल बम फेंके जा रहे हैं।
डीएमके नेता ने दिया बयान
इस मामले पर डीएमके का भी बयान सामने आया है। डीएमके प्रवक्ता डॉ. सैयद हफीजुल्लाह ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा- पुलिस अपनी कोशिश कर रही है, लेकिन निजी स्वार्थ के चलते ऐसे अपराध होते हैं। इस मामले में भी पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और स्थिति पर काबू पा लिया। आपको बता दें कि तमिलनाडु में अभी डीएमके की सरकार है। राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन हैं। करीब 3 साल पहले भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जब बीजेपी ऑफिस में पेट्रोल बम से हमला किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक