Today’s Top News : रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम में आयोजित गरिमामय समारोह में वर्ष 2024 के उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया। समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024 के लिए सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रदेश के 64 शिक्षकों को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने राज्य शिक्षक सम्मान वर्ष 2025 के लिए चयनित 64 शिक्षकों के नामों की भी घोषणा की।


नारायणपुर. बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों के हवाले से मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा सीमा पर अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पूर्व बस्तर डिवीजन के बड़े कैडर के नक्सलियों की सूचना पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा से डीआरजी व एसटीएफ के संयुक्त जवान ऑपरेशन पर निकले थे. जवानों ने एक हथियारधारी नक्सली का शव बरामद कर लिया है. सुबह से ही रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. इसकी पुष्टि नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुड़िया ने की है.
रायपुर. नए जीएसटी रिफॉर्म को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 2016 से 2025 तक बीजेपी सरकार ने जनता को लूटा है. छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए, मार्केट में लोग कंगाल हो गए. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा था कि यह गब्बर सिंह टैक्स है, अब नया जीएसटी रिफॉर्म लाए हैं. जो राहुल गांधी बोलते हैं उसे केंद्र सरकार मानती है, लेकिन बड़ी देर से मानती है.
बिलासपुर। साय सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का मामला एक बार फिर से हाईकोर्ट में पहुंच गया है. अबकी बार कांग्रेस ने 11 से मंत्रियों की संख्या 14 किए जाने के खिलाफ याचिका लगाई है, जिस पर आगामी सोमवार को सुनवाई होगी.
रायपुर. छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल ड्रग्स पैडलिंग केस में गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर नव्या मालिक के पुलिस रिमांड का आज दूसरा दिन था. इस दौरान नव्या से रायपुर पुलिस के आला अधिकारी लगातार कई घंटों अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ कर रहे है. ड्रग्स तस्करी की मुख्य सरगना नव्या मलिक और विधि अग्रवाल से पूछताछ के लिए आज शाम रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नव्या और विधि से अलग-अलग लंबी पूछताछ की है.
डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जनपद सदस्यों के संरक्षण में कई ऑनलाइन सेंटर संचालक कथित तौर पर ग्रामीणों से मोटी रकम वसूलकर फर्जी राशन कार्ड बनवा रहे थे. मामला सामने आने के बाद सीईओ ने तत्काल राशन कार्ड प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए. पूछताछ में बात सामने आई है कि यह कोई सामान्य गड़बड़ी नहीं, बल्कि संगठित तरीके से चल रहा बड़ा गोरखधंधा है.
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. चोरों ने दिन दहाड़े गौरेला थाना क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी में स्थित न्यायाधीश सीमा जगदल्ला (न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी, पेंड्रारोड) के बंगले से CCTV समेत चांदी के सामान पार कर दिए. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
गरियाबंद. सिकासेर डेम में हजारों मछलियों की मौत से आसपास के गांव वालों में हड़कंप मचा दिया है. डेम का पानी दूषित होने के कारण ग्रामीणों के लिए पीने के पानी का संकट गहरा गया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए है कि मछली पालन करने वाले निजी ठेकेदार की लापरवाही के चलते मरी हुई मछलियों को डेम में ही फेंक दिया गया, जिससे पानी प्रदूषित हो गया.
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक कलयुगी बेटे ने मामूली घरेलु विवाद पर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने पहले लाठी-डंडे से अपनी मां के सिर पर वार किया. इसके बाद भी महिला की सांसें नहीं रुकी तो उसने साड़ी से ही गला घोंट कर जान ले ली. यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मरदापोटी गांव की है.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
बड़ी खबर : दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ जारी, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक से IG अमरेश मिश्रा ने की पूछताछ, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
CG CRIME NEWS: न्यायाधीश के बंगले में दिनदहाड़े चोरी, चांदी के सामान समेत CCTV उखाड़ ले गए चोर…
CG News : जमीन पर खेल, तहसीलदार निलंबित, संभाग आयुक्त ने की कार्रवाई
अतिक्रमण कर किया जा रहा था नशे का कारोबार, शिकायत के बाद चला प्रशासन का बुलडोजर…
आबकारी अधिकारी ने मारा तमाचा… Video Viral, 60 हजार मांगने का आरोप, 25000 लिए!
सिकासेर डेम में मिली मरी हुई मछलियां, डेम में मरी या मार कर फेंकी गई ? यही पानी पिएंगे गांव वाले ?
CG News : कच्चे मकान की दीवार गिरने से मासूम की मौत, दादी की हालत गंभीर
CG News : जल संसाधन सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें