सुल्तानपुर. हत्या की एक हैरान कर देने वाली घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. जहां एक महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने खूनी वारदात के कुछ घंटे के अंदर ही कातिल पत्नी और उसके आशिक को धरदबोचा. दोनों ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल लिया. इस दौरान दोनों ने ये भी बताया कि किस तरह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया. घटना को सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.
इसे भी पढ़ें- भाजपा जानती है कि वह UP विधानसभा चुनाव हारेगी… अखिलेश यादव का बड़ा दावा, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कह दी चौंकाने वाली बात
बता दें कि पूरा मामला किंदिपुर क्षेत्र के चांदा थाना इलाके का है. जहां महेश नाम के युवक की लाश मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी. पुलिस ने जब कॉल डिटेल निकाला तो मृतक की पत्नी पूजा और उसका आशिक जयशंकर शक के घेरे में आ गए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान दोनों ने अपना गुनाह कबूल लिया.
इसे भी पढ़ें- बाढ़ के बीच जन्मा ‘सैलाब’: हर तरफ पानी ही पानी, इस बीच गर्भवती ने दिया बेटे को जन्म, फिर गांव वालों ने जो नाम दिया…
शराब पिलाकर रेत दिया गला
हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी ने पुलिस को बताया कि जयशंकर के साथ उसके अवैध थे. जिसकी जानकारी पति को लग गई थी. पति आए दिन इस बात को लेकर झगड़ा करता था और दोनों का विरोध करता था. जिसके बाद उसने प्रेमी जयशंकर के साथ मिलकर पति के हत्या का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक, घटना वाली रात प्रेमी जयशंकर ने पति महेश को अपने साथ बैठाकर जमकर शराब पिलाई. जब पति नशे में बदहवास हो गया तो वह भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद जयशंकर ने महेश का चाकू से गला रेत दिया.
इसे भी पढ़ें- जन्मदिन बना ‘मरणदिन’: बर्थडे मानने की हो रही थी तैयारियां, तभी हुआ कुछ ऐसा कि युवक की चली गई जान
पत्नी ने सीने पर ईंट से किया हमला
इतना ही नहीं इस दौरान पत्नी पूजा ने भी ईंट से कई बार महेश के सीने पर वार किया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों की मांग है कि दोनों को कठोर से कठोर सजा दी जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें