सुशील सलाम, कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में लगातार हो रहे अवैध धर्मांतरण के विरोध में सरोना तहसील के ग्राम मुसुरपुट्टा में सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आसपास के 20 से अधिक गांवों के पदाधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।


इस बैठक में बताया गया कि धर्मान्तरण एक बड़ी चुनौती के रूप में गांव- गांव में अपना पैर पसार चुका है, जिसके प्रतिरोध में हम नहीं जागे तो आने वाले समय में हमारी आदि संस्कृति, संस्कार, परिवार और समाज का ताना बाना समाप्त हो जाएगा। परिवार हमारा है, समाज हमारा है। इसकी सुरक्षा और उसे बचाने की जिम्मेदारी भी हमारी है।
सर्व समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि सबसे पहले उन लोगों को समझाया जाएगा, जो धर्मांतरण की ओर भटक गए हैं। उन्हें घर वापसी के लिए प्रेरित किया जाएगा। यदि समझाने के बाद भी कोई नहीं मानता है तो अन्य कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें