लखनऊ। राजधानी लखनऊ के एमिटी कैंपस का हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां एक छात्रा ने अपने क्लासमेट को कार में बैठाकर खूब पीटा और एक मिनट में 50-60 थप्पड़ बरसा दिए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

26 अगस्त का है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना 26 अगस्त की है। पीड़ित छात्र के पिता मुकेश केसरवानी ने चिनहट थाने में पांच छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि उसका बेटा कई दिनों बाद कॉलेज के लिए निकला था। इसी दौरान हैनीमैन चौराहे से उसका दोस्त सौम्य सिंह यादव उसे कार से लेकर एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंचा।

READ MORE: यूपी में आज होगी PET की परीक्षा: 48 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र, 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

कॉलेज पार्किंग में पहुंचते ही मौके पर मौजूद आयुष यादव, जान्हवी मिश्रा, मिलन बनर्जी, आर्यमन शुक्ला और विवेक सिंह जबरन कार में बैठ गए। इसके बाद सभी ने शिखर से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब शिखर ने इसका विरोध किया तो आयुष यादव और जान्हवी मिश्रा उसे 50 से 60 थप्पड़ जड़ दिए। आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया।