National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (5 सितंबर 2025) की खबरों में ‘जिम, सैलून, योगा’ शब्द का जिक्र करते हुए GST रिफॉर्म्स पर पहली बार बोले पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी को लेकर पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन ने दिया बड़ा बयान, डोनाल्ड ट्रंप की डिनर पार्टी में टेक इंडस्ट्री के दिग्गज कारोबारियों का जमावड़ा, जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते-करते कांग्रेस ने कर दी बहुत बड़ी गलती. प्रमुख रही।

1 जिम, सैलून, योगा’ शब्द का जिक्र करते हुए GST रिफॉर्म्स पर पहली बार बोले पीएम मोदी
PM Modi On GST Reforms: जीएसटी में हुए बदलाव पर पीएम मोदी की पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST काउंसिल द्वारा मंजूर किए गए बड़े सुधारों की सराहना की। उन्होंने इसे ‘आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा फैसला’ बताया। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि GST अब और भी सरल हो गया है। उन्होंने इसे दिवाली से पहले का ‘डबल धमाका‘ कहा।

2 डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी को लेकर पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन ने दिया बड़ा बयान
50% टैरिफ लगाने और भारत के खिलाफ लगातार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अनर्गल बयानबाजी के कारण भारत-अमेरिका के रिश्ते इस वक्त सबसे नाजुक मोड़ पर है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी के रिश्ते (Donald Trump and PM Narendra Modi Relations) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ट्रंप और मोदी के व्यक्तिगत संबंध काफी अच्छे थे, लेकिन अब वह खत्म हो गए हैं।

3 डोनाल्ड ट्रंप की डिनर पार्टी में टेक इंडस्ट्री के दिग्गज कारोबारियों का जमावड़ा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ने व्हाइट हाउस में टेक इंडस्ट्री के दिग्गजों कारोबारियों को खाने पर बुलाया। गुरुवार रात हुए व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में डिनर पार्टी को ट्रंप ने हाई आईक्यू लोगों का जमावड़ा कहा। डिनर के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने सभी टेक कंपनियों के मालिकों और सीईओ से अमेरिका में निवेश करने को लेकर जानकारी ली। ट्रंप ने सबसे पूछा कि उन्होंने अमेरिका के लिए अपने बटुए में कितना पैसा रखा है?दावत में खाने के साथ-साथ पॉलिटिक्स, इकोनॉमी, निवेश और नौकरियों पर चर्चा हुई।
4 जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते-करते कांग्रेस ने कर दी बहुत बड़ी गलती
Kerala Congress Said- B for Beedi and B for Bihar: मोदी सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म पर बड़ा फैसला लेते हुए दो टैक्स स्लैब (18% And 28%) को खत्म कर दिया है। जीएसटी रिफॉर्म में बीड़ी पर टैक्स घटाया गया है। जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर केरल कांग्रेस ने हमला किया है। हालांकि मोदी सरकार पर हमला करते-करते केरल कांग्रेस ने कर बहुत बड़ी गलती कर दी। इसका खामियाजा कांग्रेस को बिहार विधानसभा चुनाव में चुकाना पड़ सकता है। केरल कांग्रेस ने अपने ट्वीट में बिहार की तुलना बीड़ी से की है। उसके लिखा कि- B से बीड़ी, B से बिहार (B for Beedi and B for Bihar)।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
CM सिद्धारमैया ने राष्ट्रपति से पूछा- क्या आपको कन्नड़ आती है?
Siddaramaiah asked President- Do you know Kannada? देश में जारी भाषा विवाद के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मजकर वायरल हो रहा है। दरअसल एक कार्यक्रम में CM सिद्धारमैया ने राष्ट्रपति से पूछा- क्या आपको कन्नड़ आती है? इस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जो जवाब दिया उसे सुनकर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा।
26/11 से भी बड़े हमले की मिली धमकी
Mumbai Bomb Threat: एक बार फिर से मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि 14 आतंकी मुंबई में घुस गए हैं। इस बार 400 किलो RDX से ब्लास्ट होगा, जिसमें एक करोड़ लोगों की जान जाएगी। इस बार सुसाइड बॉम्बिंग यानी ह्यूमन बम ब्लास्ट की धमकी भेजी गई है। मुंबई पुलिस को मिली धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पैर फूल गए हैं। त्योहारी सीजन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती। लिहाजा पूरी तरह हाई अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
रूसी तेल पर भारत पर दबाव बनाने में फेल ट्रंप अब EU के पीछे पड़े
रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर भारी-भरकम टैरिफ का दंड लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब EU (यूरोपियन यूनियन) के पीछे पड़ गए हैं. गुरुवार को दुनिया भर के नेताओं के साथ एक बैठक में उन्होंने कहा कि यूरोप को रूसी तेल खरीदना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में युद्ध को खत्म करने के लिए चीन पर आर्थिक दबाव डालना चाहिए.

जापान पर 25 से घटाकर 15 फीसदी किया टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब क्या करेंगे ये शायद उन्हें भी नहीं पता होता है. गुरुवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए जापानी गाड़ियों और अन्य उत्पादों पर टैरिफ कम करने का आदेश जारी किया। यह फैसला जुलाई में हुए समझौते को अमल में लाने का हिस्सा है, जो अमेरिका और जापान के बीच महीनों की बातचीत के बाद हुआ।
ट्रंप टैरिफ की मार झेल रहे निर्यातकों को मिलेगी राहत
Modi Government Relief Package: नई दिल्ली. जीएसटी में आम जनता को राहत देने के बाद अब मोदी सरकार कारोबारियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है. अमेरिकी टैरिफ की वजह से व्यापार पर पड़े असर को देखते हुए सरकार एक खास राहत पैकेज पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि इस कदम से कारोबारियों को मुश्किल हालात से निकलने में मदद मिलेगी और उन्हें अपने कारोबार को जारी रखने में सहूलियत मिलेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक