हेमंत शर्मा, इंदौर। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गई है। शुक्रवार देर शाम खजराना के अम्मार नगर में सिरपुर तालाब के पास बना एक तीन मंजिला मकान देखते ही देखते ढह गया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और महिलाएं-बच्चे रोते हुए सुरक्षित जगह की तलाश में भागे। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त लोग घर से बाहर निकल चुके थे, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। लेकिन गिरे मकान की चपेट में एक और मकान आ गया, जिससे उसकी छत ढह गई और वह भी क्षतिग्रस्त हो गया। मकान गिरने का वीडियो भी सामने आया है।

150 घरों में घुसा तालाब का पानी

स्थानीय निवासी असलम खोकर ने बताया कि सिरपुर तालाब का पानी लबालब भरने से कॉलोनी के डेढ़ सौ से ज्यादा घरों में पानी घुस गया। देर रात तक रहवासी परेशान रहे और महिलाएं-बच्चे चीखते-चिल्लाते दिखे। नगर निगम की टीम जेसीबी और संसाधनों के साथ मौके पर पहुंची और तालाब से आ रहे पानी का बहाव रोका। जोनल अधिकारी निर्माता हिंडोलिया ने मौके पर लोगों से घबराने नहीं की अपील की। करीब रात सवा 12 बजे तक पानी का बहाव थमा, लेकिन तब तक पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

आज जिले के स्कूल-कॉलेज बंद

भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के सभी शासकीय-अशासकीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह छुट्टी कक्षा 12वीं तक लागू रहेगी।

अब तक 33.5 इंच बारिश-4.5 इंच बाकी

शुक्रवार को डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई, जिसके साथ इस सीजन में अब तक कुल 33.5 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि औसत कोटा 38 इंच का है। यानी अब सिर्फ 4.5 इंच बारिश की जरूरत है। मौसम विभाग ने अगले 5 से 7 दिन तक अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। लगातार हो रही बारिश से गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 24 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H