एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) को उनकी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने फोटो वीडियो शेयर करते रहती हैं. हाल ही में वो ओणम के त्योहार को मनाने के लिए अपने गृहराज्य केरल गई थीं, वहां से उन्होंने कुछ फोटो शेयर किया है.

बता दें कि अदा शर्मा (Adah Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर किया है. जिसमें वो नेचर से कितना प्यार करती हैं ये साख देखा जा सकता है. इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ”तिरुवनंतपुरम की ओर से दुनिया भर के सभी लोगों को तिरुवोनम की शुभकामनाएँ.” केरल में एक्ट्रेस ने अपने रिश्तेदारों के साथ ओणम के उत्सव का लुत्फ उठाया है. इस बार का ओणम उनके लिए बहुत ही खास रहा.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर और बातचीत में बताया कि उन्होंने चार दिन की इस यात्रा के दौरान हर दिन अपनी किसी मौसी के घर रुककर त्योहार का लुत्फ उठाया है. उन्होंने कहा, “मेरे रिश्तेदार पूरे केरल में हैं. तिरुवनंतपुरम, मुवत्तुपुझा और त्रिशूर में मेरी मौसियां रहती हैं. जब भी मैं उनसे मिलने जाती हूं, वे मुझे बहुत प्यार और लाड़-प्यार करती हैं. अपनी चार दिन की यात्रा में मैं हर एक मौसी के घर एक दिन रुकी. मैंने उनके घर पर ओलान, अवियल और सांभर का भरपूर आनंद लिया.

एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने आगे कहा, “जब भी मैं ओणम के लिए केरल जाती हूं, तो मैं घर से बाहर भी बहुत कम निकलती हूं, हमारे पास घर पर बातें करने के लिए बहुत कुछ होता है. इस बार मैं उनको एआई से तस्वीरों का रंग बदलना सिखा रही हूं. मैंने कोलम (रंगोली) बनाने की भी कोशिश की, लेकिन अभी इसमें मेरा हाथ थोड़ा तंग है, लेकिन फिर वो मेरी तारीफ करते हैं और इसे कला बताते हैं. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतने शानदार किरदार निभाने और इतने प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. ‘द केरला स्टोरी’ जैसी कहानियां हों या रीता सान्याल जैसी काल्पनिक कहानियां, मैं उन्हें जितना हो सके, उन्हें उतना असल दिखाने की पूरी कोशिश करती हूं. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि रचनात्मक फिल्म निर्माता मुझे इतने अलग-अलग प्रकार के किरदार दे रहे हैं.”

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

वर्क फ्रंट की बात करें, तो अदा शर्मा (Adah Sharma) आने वाले दिनों में दो हॉरर हिंदी फिल्मों में नजर आएंगी. इनमें से एक में अदा शर्मा एक सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगी. वहीं दूसरी एक दक्षिण भारतीय फिल्म है. इसमें वो एक देवी का किरदार निभाएंगी. इसके अलावा, वह अपने सुपरहिट सीरीज ‘रीता सान्याल’ के सीजन 2 में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.