दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार देर रात दो सगे भाइयों ने पार्किंग में जाकर दो दोस्तों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी बाइक से मौके से फरार हो गए। गोली लगने से दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डबल मर्डर की पूरी वारदात पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपियों ने बेहद नजदीक से फायरिंग की और फिर तेजी से भाग निकले। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी दो घंटे तक असमंजस में रही। हर्ष विहार थाना और लोनी बॉर्डर थाना पुलिस यह तय करने में उलझी रहीं कि मामला किसके अधिकार क्षेत्र में आता है। आखिरकार केस हर्ष विहार थाने में दर्ज किया गया। वारदात पास की पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें दिखा कि आरोपियों ने नजदीक से गोलियां चलाईं और तुरंत बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान सुधीर उर्फ बंटी और राधे प्रजापति के रूप में की है। गोली लगने के बाद दोनों को पास के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हर्ष विहार में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
मृतकों की पहचान सुधीर और बंटी के रूप में हुई है। दोनों प्रताप विहार में अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे। दोनों मिलकर लोनी बॉर्डर के नजदीक पार्किंग का व्यवसाय भी चलाते थे। आरोपियों की पहचान डग्गा और प्रदीप के रूप में हुई है, जो लोनी में रहते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक बंटी और आरोपी भाइयों के बीच पुरानी रंजिश थी। तीन दिन पहले बंटी ने प्रदीप के पिता रोहतास को किसी बात पर गाली दी थी। आरोपियों के मुताबिक इसी घटना से नाराज होकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
शुक्रवार रात को शहर की एक पार्किंग में सनसनीखेज घटना सामने आई। बंटी और राधे पार्किंग में बैठे थे, तभी डग्गा और प्रदीप बाइक से वहां पहुंचे। शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी हुई, लेकिन जल्द ही विवाद गंभीर रूप ले लिया। सूत्रों के अनुसार, गुस्साए आरोपियों ने पिस्टल निकालकर बंटी और राधे पर गोलियां चला दीं। दोनों दोस्तों को एक-एक गोली लगी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बंटी और राधे को खून से लथपथ पाया। घटना के तुरंत बाद आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
गुस्साए आरोपियों ने पिस्टल निकालकर दोनों दोस्तों पर गोलियां चला दीं। घायल अवस्था में बंटी और राधे जमीन पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही लोनी बॉर्डर और हर्ष विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल दोनों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी उत्तर-पूर्वी जिला, आशीष मिश्रा ने बताया, “आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इनको पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत खंगाले जा रहे हैं।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक