Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में कोचिंग बिल पर हुए विवाद ने कांग्रेस के भीतर खींचतान को और बढ़ा दिया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और वरिष्ठ नेता राजेंद्र पारीक के अलग-अलग बयानों ने पार्टी में मतभेद उजागर कर दिए.

इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पारीक को सार्वजनिक नसीहत दी और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान कर दिया. अब इस पूरे मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान से सियासी पारा और चढ़ गया है.
डोटासरा अच्छे नेता थे, अब बिगड़ गए
मदन राठौड़ ने मीडिया से कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा कभी अच्छे नेता और व्यक्ति थे, लेकिन अब उनका राजनीतिक आचरण बदल गया है. उन्होंने कहा कि डोटासरा विपक्ष में अपनी भूमिका सही से नहीं निभा पा रहे हैं और लगातार आत्मघाती कदम उठा रहे हैं. राठौड़ ने आरोप लगाया कि उनकी भाषा और शब्द चयन का स्तर भी काफी गिरा है.
राठौड़ ने यह भी कहा कि डोटासरा का आसन पर आक्रामक तरीके से जाना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं था. इसके बाद उनका सदन से दूरी बनाना और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की घोषणा करना गैर-जिम्मेदाराना रवैया है.
राजेंद्र पारीक पर डोटासरा की टिप्पणी पर आपत्ति
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र पारीक के खिलाफ डोटासरा की सार्वजनिक टिप्पणी पर भी कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि पारीक ने कोचिंग बिल पर जो कहा, उस पर पार्टी स्तर पर बातचीत हो सकती थी. लेकिन वरिष्ठ और समझदार नेता को सार्वजनिक मंच पर अपमानित करना अनुचित है.
राठौड़ ने कहा, डोटासरा को पारीक जी को बुलाकर पार्टी फोरम पर चर्चा करनी चाहिए थी, न कि मीडिया और सदन में उनकी आलोचना करनी चाहिए थी.
पढ़ें ये खबरें
- मोरध्वज आरंग महोत्सव 2026 का भव्य समापन, मुख्यमंत्री साय ने समोदा उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने समेत की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
- रायपुर देश में पहला शहर बना, जहां पार्थिवी सोसायटी में शुरू हुई वर्चुअल नेट मीटरिंग, 60 किलोवाट सोलर सिस्टम से 20 परिवारों को बिजली बिल में बड़ी राहत
- जीवनसाथी के साथ जिंदगी का अंतिम सफरः पिकअप ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, पति-पत्नी की मौत
- MP को मिलेगी सड़कों की सौगात: केंद्रीय मंत्री गडकरी विदिशा में 4400 करोड़ के 8 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, CM डॉ. मोहन ने कही ये बात
- इंस्टाग्राम से शुरू हुई मोहब्बत, अपहरण पर पहुंची : शादी की सहमति के बाद अलग हुई युवती, फिर प्रेमी ने कार में कर लिया अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार

