हेमंत शर्मा, रायपुर। राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी में रविवार को 9वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जिसमें पुलिस अकादमी में सीनियर ऑफिसर मेस और इंडोर प्रशिक्षण के लिए फारेंसिक साइंस लैब के अलावा आदर्श थाना खोलना शामिल है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि आप जहां भी जाये वहां शानदार काम कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. राज्य का विकास तभी संभव है जब यहां सुरक्षा रहे. सुरक्षा के साथ ही विकास भी आपके कंधे पर टिका हुआ है. आप लोगों ने सफलता से प्रशिक्षण पूरा किया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस और चिकित्सक को जनता संकट के समय याद करती है. कई बार पुलिस की मौजूदगी से कई समस्या दूर हो जाती है. आप लोगो का सद्भावपूर्ण व्यवहार आम लोगों की आधी समस्या ऐसे ही दूर कर देती है. पुलिस बल के शामिल लोग असाधारण और असामान्य जीवन जीते है. आप लोगों के कारण ही हम सुरक्षित है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली इलाके में आपका जोखिम और बढ़ जाता है. आम जनता की जितनी अपेक्षाएं आपसे रहती है, उतना सहयोग भी आपको मिलता रहा है. आप ऐसा नवाचार करें जिससे आम जनता को आप पर विश्वास बढ़े और अपराधियों को भय रहे. आप ने जो यहां सीखा है वो उपयोग में लाइए. आप फील्ड के जाए तो नई ऊर्जा आया संचार हो.
सीएम ने कहा कि पुलिस के लिए अपने कार्यस्थल पर पहुंचना बड़ी चुनौती होती है, पुलिस का व्यवहार बहुत मायने रखता है, नक्सल प्रभावित राज्य है इसलिये पुलिस का जोखिम और बढ़ जाता है, नक्सल मोर्चे पर बलिदान बेकार न जाये ये ध्यान रखना भी जरुरी, जो सीखा आपने उपयोग में लाइए.