बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आने वाली हैं. विश्व आर्थिक मंच के तत्वावधान में स्विट्जरलैंड में आयोजित यंग ग्लोबल लीडर्स समिट 2025 में भूमि भी हिस्सा लेंगी. इस आयोजन में शामिल होने वाली भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अब पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं. इस कार्यक्रम में दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों से आए युवा लीडर्स ने वैश्विक चुनौतियों और बदलाव की दिशा में अपने विचार शेयर करेंगे.

भूमि ने भारत का किया प्रतिनिधित्व
बता दें कि भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) फिल्मों में सशक्त किरदार निभाने के अलावा लगातार पर्यावरण को लेकर सक्रिय रही हैं. जिनेवा के इस मंच पर एक्ट्रेस की मौजूदगी भारतीय फिल्म जगत के लिए गौरव की बात है. इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का हिस्सा लेने के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

जलवायु योद्धा के रूप में पहचान
हाल ही में दिल्ली में हुए आई क्लाइमेट समिट 2025 में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने पॉप कल्चर और जलवायु परिवर्तन को जोड़ते हुए कहा था कि फिल्मों और कला के जरिए जागरूकता पैदा करना बेहद जरूरी है. मेरा मानना है कि जब तक लोकप्रिय संस्कृति में बदलाव नहीं आएगा, तब तक समाज पर स्थायी असर डालना मुश्किल है. एक्ट्रेस को ‘क्लाइमेट वॉरियर’ भई कहा जाता है.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
भूमि पेडनेकर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ के साथ शुरआत किया था. इसके अलावा उन्होंने ‘भीड़’ (2023), ‘अफवाह’, ‘भक्षक’ और ‘द लेडी किलर’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक