शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 6 बड़े घाटों पर गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया है। नगर निगम ने विसर्जन घाट पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए है। 6 बड़े घाटों पर शनिवार को गणेश मूर्तियों का विसर्जन शुरू हो गया है। बड़ी मूर्तियों को क्रेन के जरिए और छोटी को कुंड में विसर्जित किया जा रहा है।
अच्छी खबर! MP में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी, SRS की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
सभी घाटों पर क्रेन लगाई गई
शहर में जुलूस रूट पर कुंड के अलावा 33 जगहों पर नगर निगम ने विसर्जन के स्टॉल भी लगाए है, जहां लोग गणेश मूर्तियां रख सकेंगे, फिर नगर निगम इन्हें विसर्जित करेगा। विसर्जन घाटों पर CCTV कैमरे लगाए गए है तो वहीं गोताखोर और पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात किए गए है। पूर्व में हुए हादसों को देखते हुए पानी में उतरकर मूर्ति विसर्जित करना प्रतिबंधित है। बड़ी मूर्तियों के लिए सभी घाटों पर क्रेन लगाई गई है।
शाम 7 बजे से चल समारोह
पूजा-अर्चना के बाद लोग क्रेन पर मूर्ति रख रहे है, जिन्हें तालाब में विसर्जित किया जा रहा है। शाम 7 बजे से चल समारोह भारत टॉकीज चौराहे से निकलेगा और कमलापति घाट पर खत्म होगा। चल समारोह इतवारा, मंगलवारा, गल्ला मंडी, जुमेराती, मोती मस्जिद, कमला पार्क समेत कई प्रमुख मार्गों से गुजरेगा। चल समारोह के चलते पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है साथ ही शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें