वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम में आराम कर रहे नागपुर डिविजन के गार्ड पर चलता हुआ पंखा गिर पड़ा। गनीमत रही कि पंखा मच्छरदानी के डंडे में अटक गया, इसलिए वे बाल-बाल बच गए। मामले की शिकायत मिलते ही अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और रनिंग रूम के इंचार्ज क्रू कंट्रोलर रविकांत को सस्पेंड कर दिया गया है।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गजरा चौक के पास रनिंग रूम में नागपुर रेल मंडल में पदस्थ मेल श्री दामले कमरे में आराम कर रहे थे। वहां पंखा उनके पलंग के ऊपर लगे लोहे की रॉड से गिर गया। पंखा पलंग में लगी मच्छरदानी के डंडे में अटक गया, जिससे गंभीर दुर्घटना होने से बच गई। उन्होंने घटना की सूचना रेलवे अफसरों को दी। जानकारी मिलते ही रनिंग रूम में आराम कर रहे कर्मचारियों ने अपने-अपने कमरों में लगे पंखों की जांच शुरू कर दी।

सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इस दौरान कई कमरों में लगे पंखे और इलेक्ट्रिकल सामान भी ढीले-ढाले पाए गए। अधिकारियों ने इसके लिए जिम्मेदार रनिंग रूम के इंचार्ज को माना। रेलवे के नियमानुसार प्रति दो से तीन माह के अंदर सभी सामानों की जांच की जानी थी, लेकिन इंचार्ज ने इसे चेक नहीं किया। इसके कारण रेल प्रशासन ने तत्काल प्रभार से रनिंग रूम के इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।