राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। सूत्र की मानें तो नेता पुत्रों को बीजेपी कार्यकारिणी में स्थान नहीं मिलेगा। बीजेपी कार्यकारिणी के लिए एक और फॉर्मूला लागू होने वाला है। जिला कार्यकारिणी से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के लिए समान नियम होगा। युवा मोर्चा की टीम में भी यही फॉर्मूला लागू रहेगा। एक परिवार एक पद का फॉर्मूला लागू होगा। सक्रिय राजनीति में पदों पर बैठे नेताओं की पीढ़ी को निराशा हाथ लग सकती है।

अच्छी खबर! MP में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी, SRS की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पद छोड़ने की अपील करनी पड़ी

दरअसल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष निर्देश दे गए हैं। कार्यकारिणी गठन में नियमों का शत प्रतिशत अपील करने के निर्देश। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम को पद छोड़ने की अपील करनी पड़ी है।
गिरीश गौतम मऊगंज के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए थे। एक परिवार एक पद के फॉर्मूले के चलते राहुल ने पद छोड़ने का पत्र लिखा है।

भोपाल के 6 बड़े घाटों पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरूः बड़ी मूर्तियों को क्रेन के जरिए और छोटी कुंड

इन नेताओं को लग सकती है निराशा हाथ

  • मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के बडे़ बेटे देवेन्द्र सिंह तोमर क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं. हॉकी एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. पिता महत्वपूर्ण पद पर होने के कारण निराशा हाथ लग सकती है.
  • पूर्व वित्त मंत्री और दमोह से विधायक जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया पहले टिकट न मिलने पर हो चुके हैं बागी
  • पूर्व मंत्री और सागर जिले की रहली सीट से 8वीं बार के विधायक गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव.
  • केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ से सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार की बेटी डॉ निवेदिता रत्नाकर सक्रिय राजनीति में उतरने की तैयारी कर रही हैं.
  • केंद्रीय कृषि मंत्री और विदिशा से सांसद शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय क्षेत्र में कई सालों से सक्रिय हैं.
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश राजपूत सुरखी विधानसभा और सागर जिले की राजनीति में सक्रिय हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H