Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमतें इस हफ्ते एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले शनिवार यानी 30 अगस्त को जहां सोना ₹1,02,388 प्रति 10 ग्राम था, वहीं 6 सितंबर तक बढ़कर ₹1,06,338 पर जा पहुंचा. यानी महज सात दिनों में सोना ₹3,950 महंगा हो गया.

सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी ने भी रफ्तार पकड़ी. पिछले हफ्ते चांदी ₹1,17,572 प्रति किलो पर थी, जो अब बढ़कर ₹1,23,170 हो गई है. यानी कुल ₹5,598 की उछाल. यह बढ़ोतरी घरेलू और वैश्विक दोनों स्तरों पर मांग और अस्थिर माहौल का नतीजा मानी जा रही है.

Also Read This: Anil Ambani पर नया संकट: BOB ने किया फ्रॉड घोषित, हजारों करोड़ के कर्ज पर खड़ा हुआ नया विवाद

Gold-Silver Price

Gold-Silver Price

अलग-अलग शहरों में सोने का भाव (Gold-Silver Price)

दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹1,07,780 और 22 कैरेट सोना ₹98,810 तक पहुंच गया. मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना ₹1,07,630 और 22 कैरेट सोना ₹98,660 पर बिक रहा है. चेन्नई में भी यही दर दर्ज की गई. भोपाल में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,07,680 और 22 कैरेट सोना ₹98,710 तक पहुंच गया.

Also Read This: GST रिफॉर्म के बाद टाटा का बड़ा सरप्राइज! 1.55 लाख तक घटाए गाड़ियों के दाम, देखें नई कीमतें

सालभर का रुझान (Gold-Silver Price)

2024 के अंत यानी 31 दिसंबर को 24 कैरेट सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था. अब यह ₹30,176 महंगा होकर ₹1,06,338 हो चुका है. इसी तरह, चांदी की कीमत दिसंबर 2024 में ₹86,017 प्रति किलो थी, जो अब ₹37,153 बढ़कर ₹1,23,170 प्रति किलो हो गई. यानी सोना 40% और चांदी 43% तक महंगी हो चुकी है.

कीमत बढ़ने के 5 बड़े कारण (Gold-Silver Price)

  • वैश्विक अनिश्चितता: अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी और व्यापार युद्ध के डर से निवेशक सोने की ओर झुक रहे हैं.
  • केंद्रीय बैंकों की खरीदारी: चीन और रूस जैसे देशों द्वारा भारी मात्रा में सोना खरीदा जा रहा है.
  • जियो-पॉलिटिकल तनाव: रूस-यूक्रेन युद्ध से बाजार अस्थिर बना हुआ है.
  • महंगाई और ब्याज दरें: मुद्रास्फीति और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में नरमी से सोने की डिमांड बढ़ रही है.
  • रुपए की कमजोरी: डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट ने सोने को और महंगा बना दिया है.

Also Read This: Samsung ने लॉन्च किया नया टैबलेट सीरीज, मिलेगा दमदार AI फीचर्स और 120Hz AMOLED स्क्रीन

आगे का अनुमान (Gold-Silver Price)

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का मानना है कि वैश्विक हालात और टैरिफ नीतियों की वजह से गोल्ड की डिमांड बनी रहेगी. ऐसे में इस साल सोना ₹1,08,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,30,000 प्रति किलो तक जा सकती है.

निवेशकों के लिए सवाल यह है कि यह सोने-चांदी की रफ्तार सुनहरा मौका है या आने वाले समय की चेतावनी?

Also Read This: SBI ने आम नागरिकों को दी बड़ी खुशखबरी…. टैक्स से राहत, अब महंगाई से मिलेगा छुटकारा; GST Reforms पर एसबीआई की रिपोर्ट में हुआ खुलासा