लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि भाजपा को राष्ट्र की सम्पत्तियाँ बनाना नहीं आता सिर्फ़ और सिर्फ़ बेचना ही आता है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजपी ‘फ़रोख़्तपेशा’ बन गयी है।
भाजपा ‘विक्रयजीवी’ है
अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भाजपा ‘विक्रयजीवी’ है। उत्तर प्रदेश की सम्पत्ति हो या देश की, बीजेपी सिर्फ बेच रही है। भाजपा को राष्ट्र की सम्पत्तियां बनाना नहीं आता सिर्फ़ और सिर्फ़ बेचना ही आता है।
READ MORE: सपा के 36 गाड़ियों का चालान, अखिलेश बोले- एक्सप्रेसवे सिस्टम पर बैठे भाजपा के लोग, भरने होंगे 8.47 लाख
लगता है जब पैसा कम पड़ गया तो उप्र सरकार ने अपने ‘एक ट्रिलियन’ के झूठे दावे में पैसे जोड़ने के लिए अब ‘छत्तर मंज़िल’ को अपने संगी-साथियों को ख़ुफ़िया तरीके से गुपचुप बेच दिया है। बीजपी ‘फरोख्तपेशा ’ बन गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें