हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से हुई मासूम की मौत के मामले में अब बड़ा खुलासा सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन मृत बच्ची को लावारिस मानकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी में था, लेकिन जयस कार्यकर्ता बच्ची के माता-पिता को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे और इस खेल का भंडाफोड़ कर दिया।

धार जिले के सरदारपुर निवासी देवराम और उनकी पत्नी मंजू ने MY अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता ने कहा कि उनकी बच्ची बिल्कुल स्वस्थ थी, उसका मल छिद्र नहीं बना था। इसी कारण उसे भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कहा था कि इलाज के दौरान अगर जरूरत होगी तो उन्हें फोन पर बुला लेंगे, लेकिन न तो फोन आया और न ही बच्ची की मौत की सूचना दी गई। पिता का आरोप है कि अगर वे समय पर एमवाय अस्पताल नहीं पहुंचते, तो उनकी बच्ची का शव लावारिस समझकर अस्पताल वाले खुद अंतिम संस्कार कर देते।

ये भी पढ़ें: ‘चूहाकांड’ वाले अस्पताल में PCC चीफ की हंसी-ठिठोली: लल्लूराम डॉट कॉम के सवाल पर सन्न रह गए जीतू पटवारी, कहा- CM को प्रोटेक्ट करने के लिए आपका धन्यवाद

जयस कार्यकर्ताओं ने कही ये बात

जयस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही है। मासूम की मौत और बाद में परिवार से जानकारी छिपाना सीधे तौर पर जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है। मृतक बच्ची की मां मंजू और पिता देवराम का दर्द पूरे अस्पताल परिसर में छलक पड़ा। परिजनों और जयस कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि अब इस घटना पर सिर्फ मुआवजे की बात नहीं, बल्कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: MY अस्पताल में ‘चूहाकांड’ पर दिग्विजय का हमला, महापौर के बेटे को बताया प्रभावशाली, PM के बयानों में बताया गरिमा का अभाव

नेता प्रतिपक्ष ने की डीन और अधीक्षक पर की कार्रवाई की मांग

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एमवाय हॉस्पिटल के डीन और अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई… और सरकार जांच के नाम पर सिर्फ एजेंसी पर ठीकरा फोड़ रही है। सच्चाई यह है कि पेस्ट कंट्रोल की निगरानी और अनुबंध का पालन करवाना कॉलेज प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी थी। लेकिन डीन और अधीक्षक पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: इंदौर MY हॉस्पिटल चूहाकांडः HOD का हास्यास्पद बयान, ब्रजेश लाहोटी बोले- कई बार ड्यूटी के दौरान हमें ही काट लेते है चूहें, नहीं होता इंफेक्शन

दूसरों पर कार्रवाई का दिखावा न करें

उन्होंने आगे लिखा- क्या भाजपा सरकार अस्पतालों में फैली अव्यवस्था और कुप्रबंधन की जवाबदेही से भागना चाहती है? मेरी साफ मांग है कि तत्काल प्रभाव से एमवाय अस्पताल के डीन और अधीक्षक को हटाया जाए और उन पर केस दर्ज किया जाए। सरकार असली गुनहगारों को छोड़कर दूसरों पर कार्रवाई कर सिर्फ दिखावा न करे।

ये भी पढ़ें: इंदौर MY अस्पताल में 2 नवजात को चूहों के कुतरने का मामलाः राहुल गांधी ने X पर लिखा- ये दुर्घटना नहीं सीधी हत्या है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H