Rachit Prints IPO: Rachit Prints Ltd का ₹19.49 करोड़ का SME IPO हाल ही में पूरा हुआ है. कंपनी ने इसके तहत कुल 13 लाख नए शेयर जारी किए. यह इश्यू 1 सितंबर से 3 सितंबर तक निवेश के लिए खुला था और अब इसका लिस्टिंग डे 8 सितंबर तय किया गया है. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140 से ₹149 प्रति शेयर रखा गया था.
Also Read This: IPO धमाका या सोने का सौदा? ₹155-165 के प्राइस बैंड पर नया IPO लॉन्च, GMP ने बढ़ाई निवेशकों की धड़कन

GMP ने क्या दिया संकेत? (Rachit Prints IPO)
मार्केट सूत्रों के मुताबिक Rachit Prints IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शून्य पर आ चुका है. कैप प्राइस और GMP के आधार पर लिस्टिंग प्राइस ₹149 रहने का अनुमान है, यानी फिलहाल फ्लैट लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही है.
- इश्यू खुलने से पहले GMP ₹21 था.
- पहले दिन घटकर ₹13 हुआ.
- बंद होते-होते यह शून्य पर पहुंच गया.
यह ट्रेंड बताता है कि निवेशकों का उत्साह उतना मजबूत नहीं रहा, जितना हाल के अन्य IPO में दिखा है.
Also Read This: क्या Paytm 101% रिटर्न के बाद भी रहेगा रॉकेट मोड में? एनालिस्ट ने बताया आगे का खेल
सब्सक्रिप्शन स्टेटस (Rachit Prints IPO)
फिर भी, इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ.
- कुल सब्सक्रिप्शन – 1.97 गुना
- रिटेल निवेशक – 2.74 गुना
- NII कैटेगरी – 1.25 गुना
- QIB कैटेगरी – 1 गुना
इससे साफ है कि रिटेल निवेशकों ने ज्यादा भरोसा दिखाया, जबकि बड़े निवेशक थोड़े सतर्क रहे.
Also Read This: SpiceJet के शेयर पर मंडराया खतरा, 234 करोड़ का घाटा, सोमवार को निवेशकों का भरोसा डूबेगा?
कंपनी का बिजनेस और क्लाइंट (Rachit Prints IPO)
Rachit Prints Ltd मैट्रेस इंडस्ट्री के लिए विशेष फैब्रिक तैयार करती है. इसके उत्पादों में निटेड, प्रिंटेड, वॉर्प निट और पिलो फैब्रिक शामिल हैं. साथ ही कंपनी बाइंडिंग टेप, कम्फर्ट और बेडशीट का भी व्यापार करती है.
यह B2B मॉडल पर काम करती है और इसके प्रमुख ग्राहक हैं –
- Sleepwell
- Kurlon Enterprises
- Prime Comfort Products
Also Read This: सोने-चांदी की महंगाई ने तोड़े रिकॉर्ड, सुनहरा मौका या खतरे की घंटी? जानिए महंगाई के बड़े कारण
वित्तीय प्रदर्शन
FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ₹41.78 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 13% अधिक है.
PAT (कर पश्चात लाभ) ₹4.56 करोड़ रहा, जिसमें 125% की बड़ी बढ़त दर्ज हुई.
IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग (Rachit Prints IPO)
- ₹9.50 करोड़ – कार्यशील पूंजी की जरूरत
- ₹4.40 करोड़ – विस्तार योजनाओं पर (नए प्लांट व मशीनरी)
- ₹1.32 करोड़ – बैंक टर्म लोन का आंशिक भुगतान
- शेष राशि – सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए
GMP संकेत दे रहा है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर बड़ा फायदा नहीं मिलेगा. हालांकि, कंपनी का बिजनेस मॉडल और वित्तीय प्रदर्शन मजबूत है. अब देखना होगा कि 8 सितंबर को बाजार इसे किस तरह रिस्पॉन्स करता है, क्या शेयर फ्लैट रहेगा या फिर निवेशकों को अचानक कोई सरप्राइज मिलेगा?
Also Read This: Anil Ambani पर नया संकट: BOB ने किया फ्रॉड घोषित, हजारों करोड़ के कर्ज पर खड़ा हुआ नया विवाद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें