लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने ऐसा बयान दे दिया है जिससे सियासी धमाका हो गया है. शिवपाल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को बचाने में सपा की भूमिका को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी को बचाने के लिए सरकार सरकार बनाई थी.

दरअसल, एक शो में शिवपाल ने बताया कि ‘बात 2003 की है. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सहमति मिलने के बाद ही उत्तर प्रदेश में BSP के 37 विधायकों को तोड़कर मुलायम सिंह यादव की सरकार बनाई गई थी. मामले में अटल जी का ग्रीन सिग्नल था. उनके सामने दो ही विकल्प थे. क्योंकि बीजेपी टूटने वाली थी. शिवपाल के संपर्क में बीजेपी के कई विधायक थे. लिहाजा अटल जी ने BJP को बचाने के लिए BSP तोड़ने को समाजवादियों को खुला छोड़ दिया.’

इसे भी पढ़ें : ‘भाजपा को राष्ट्र की सम्पत्तियां बनाना नहीं आता, सिर्फ…’, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- ‘छत्तर मंजिल’ को खुफिया तरीके से बेच दिया

उन्होंने आगे कहा कि ‘शिवपाल यादव, अरविंद गोप और अमर सिंह की तिकड़ी उन 37 विधायकों को उठा लाई. तुरंत स्पीकर से मिले. राजभवन तो तैयार बैठा था. नेता जी ने अगले दिन मुख्यमंत्री की शपथ ली, जो साथ आए थे बसपा वाले, निर्दलीय सब मंत्री बनाए गए. जो वादा था निभाया.’