Indian Origin Cricketers in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में चुने गए 15 खिलाड़ियों के अलावा कई और भारतीय से खिलाड़ी हैं, जिनका जलवा एशिया कप 2025 में देखने को मिलेगा. इन खिलाड़ियों का देश भले ही बदला हो, लेकिन दिल हिंदुस्तानी है.

Indian Origin Cricketers in Asia Cup 2025: 3 दिन बाद एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. यूएई में 9 तारीख से 28 सितंबर तक 8 टीमों के बीच इस टूर्नामेंट की धूम रहने वाली है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान UAE के खिलाफ खेलेगी, जबकि उसे ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है. फिर 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ जंग होगी.
एशिया कप 2025 में खेलने उतर रही ओमान, हॉन्ग कॉन्ग और UAE जैसी टीमों में कई प्लेयर ऐसे हैं, जो भारतीय मूल के हैं और हिंदुस्तान से उनका खास कनेक्शन है. भले ही इन खिलाड़ियों का देश बदल गया है, लेकिन उनके अंदर हिंदुस्तानी दिल धड़कता है. हम आपको यूएई, ओमान और हांगकांग टीम में शामिल भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट लाए हैं,
- ओमान टीम में 5 भारतीय
सबसे पहले बात करते हैं ओमान टीम की, जिसकी कप्तानी 36 साल के जतिंदर सिंह को दी गई है. वो मूल रूप से पंजाब के लुधियाना से हैं, लेकिन ओमान के लिए क्रिकेट खेलते हैं. सालों पहले वहीं शिफ्ट हो गए थे.
ओमान टीम में शामिल भारतीय मूल के खिलाड़ी
- जतिंदर सिंह
- विनायक शुक्ला
- करन सोनावले
- आर्यन बिष्ट
- आशीष ओडेडेरा
एशिया कप 2025 के लिए ओमान का स्क्वॉड देखिए
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिकरिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.
- हांगकांग टीम में 3 भारतीय
अब बात करते हैं हांगकांग टीम की, जिसमें कुल 3 भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं. इस टीम की कप्तानी यासिम मुर्तजा को मिली है, जो पाकिस्तानी मूल के हैं.
हांगकांग टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी
- अंशुमन राठ
- आयुष आशीष शुक्ला
- किंचित शाह
एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग की टीम इस प्रकार है
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजकत खान मोहम्मद, नस्रुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्ज़ी, अंशुमन राठ, कल्हान मार्क चालू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद जाज खान, अतीक-उल-रहमान इकबाल, किनचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान.
- UAE की टीम में 6 भारतीय मूल के खिलाड़ी
एशिया कप 2025 के लिए UAE की आधी टीम भारतीय मूल वाली है. टीम की कमान मोहम्मद वसीम संभालेंगे, जो तूफानी बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. जबकि मिडिल ऑर्डर में रनों की बारिश करने वाले अलीशान शराफू भारत से आते हैं. उनके अलावा 4 और ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारतीय मूल के हैं.
UAE की टीम में शामिल भारतीय मूल के खिलाड़ी
- आर्यंश शर्मा
- ध्रुव पाराशर
- हर्षित कौशिक
- राहुल चोपड़ा
- सिमरनजीत सिंह भारती
- अलीशान शराफू
एशिया कप 2025 के लिए यूएई की पूरी टीम
मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यंश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, ईथन डी’सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवदुल्लाह, मोहम्मद जोहेब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें