दिल्ली. शिवसेना ने एक बार फिर से भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगले चुनावों में सीएम तो उसी का होगा.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और अंतिम निर्णय की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
उद्धव ने कहा कि वह शिव सैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का अपने पिता और शिवसेना के पूर्व प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे से किया वादा पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि शिवसेना महाराष्ट्र में सत्ता में आए.