कुमार इंदर, जबलपुर। लोगों को हर गणेश चतुर्थी का बड़े ही बेसब्री से इंतजार होता है। इस इंतजार में होते है कि भगवान गणेश कब विराजे और वो उनसे अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए अर्जी लगाए। लेकिन मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक मंदिर ऐसा है, जहां आप साल भर बप्पा के पास अर्जी लगा सकते है।

जी हां… हम बात कर रहे है गौरीघाट स्थित अर्जी वाले गणेश मंदिर की। जहां लोग दूर-दूर से भगवान गणेश के पास अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं। लोग अपने अपने मनोकामना की अर्जी लगाते है और फिर बाकायदा मनोकामना पूरी होने पर उस अर्जी का रजिस्ट्रार निकाला जाता है और उसे पूरा किया जाता है।

जबलपुर में मां नर्मदा तट के किनारे बने अर्जी वाले भगवान गणेश का मंदिर जो अपने आप में बेहद प्रचलित है। हर साल लोग अपनी अपनी अर्जी लेकर यहां पहुंचते हैं। कहा जाता है कि अर्जी वाले भगवान गणेश के दर पर जो भी भक्त अपनी अर्जी लेकर पहुंचता है, भगवान उसकी इच्छा पूरी करते हैं। बप्पा के दरबार में जिले से ही नहीं बल्की प्रदेश, देश, विदेश के लोग भी पहुंचते हैं।

रजिस्टर में लगती है भक्तों की अर्जी

गणेश मंदिर में मनोकामना पूरी करने के लिए भक्त मंदिर में आकर अर्जी लगाते हैं। इसके लिए बकायदा मंदिर में रजिस्टर भी मेंटेन किया जाता है, जिसमे भक्त अपनी मनोकामना को दर्ज कराते हैं। रजिस्टर में व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर और उसकी मनोकामना लिखी जाती है। भगवान गणेश के सामने मनोकामना वाला नारियल भी रखा जाता है, जिस पर अर्जी नंबर चढ़ा होता है। लोग मनोकामना पूरी होने के बाद मंदिर में आकर अपनी मन्नत के अनुसार प्रसाद चढ़ाते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H