दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा से लौटने के बाद कहा कि पांच साल के दौरान दुनिया की नजरों में भारत का सम्मान बढ़ा है.

मोदी ने अमेरिका से लौटने के बाद प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के जरिए जिस तरह से दुनिया में भारत की शक्ति का संदेश पहुंचा है, उससे दुनिया का भारत को लेकर नजरिया बदला है.

उन्होंने कहा कि इस बार मैने देखा कि भारत का दुनिया में जबरदस्त मान-सम्मान बढ़ा है. जो हमारे लिए गौरव की बात है.