मुजफ्फरपुर। जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में स्थित जैतपुर स्टेट कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 25 वर्षीय डॉक्टर आशुतोष चंद्रा ने अपने घर के तीसरे फ्लोर पर स्थित स्टडी रूम में सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब आशुतोष अपने काम से घर लौटे थे।

आत्महत्या की घटनाक्रम

शुक्रवार शाम को ड्यूटी खत्म करने के बाद डॉक्टर आशुतोष घर लौटे और मां-दादी के साथ नाश्ता किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह पढ़ाई करने जा रहे हैं और कमरे में चले गए। करीब एक घंटे बाद, परिवार वालों को गोली की आवाज सुनाई दी। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आशुतोष का शव खून से सना हुआ था, और उनकी आंखें बाहर निकल आई थीं। यह दृश्य देखकर उनकी बहन बेहोश हो गई।

सुसाइड से पहले भेजा था मैसेज

पुलिस ने बताया कि आशुतोष ने आत्महत्या करने से आधे घंटे पहले अपने मौसेरे भाई को वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजा था, जिसमें उसने लिखा था, “मैं सुसाइड करने जा रहा हूं।” इस मैसेज के जरिए आशुतोष ने अपने दुखों और मानसिक तनाव को साझा किया था, लेकिन परिवार को इसके बारे में कोई अंदाजा नहीं था।

डिप्रेशन और परीक्षा को लेकर तनाव

मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी कोटा, किरण कुमार ने कहा कि पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला डिप्रेशन और मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। आशुतोष ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी, लेकिन पीजी परीक्षा को लेकर वह काफी परेशान थे। हाल ही में उन्होंने एक प्राइवेट अस्पताल में ट्रेनिंग शुरू की थी और अस्पताल में अपने सीनियर डॉक्टर से विभिन्न सवाल पूछे थे।

परिवार का शोक

आशुतोष के परिवार में उनके माता-पिता, दो बहनें और दादी हैं। परिवार वालों के अनुसार, आशुतोष अक्सर हंसी-मजाक करते रहते थे और शुक्रवार को भी उन्होंने अपनी बहन को फोन कर खीर बनाने की फरमाइश की थी। किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह उनकी आखिरी ख्वाहिश साबित होगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें