भोपाल। राजधानी भोपाल में परीक्षा से चंद मिनट पहले छठवीं क्लास की छात्रा ने खौफनाक कदम उठा लिया। बच्ची पहली मंजिल से नीचे कूद गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, घटना सुबह साढ़े सात बजे की है। कार्मेल कान्वेंट स्कूल में आज छठवीं कक्षा की परीक्षा था। एग्जाम से कुछ देर पहले बाहर खड़ी छात्रा ने अचानक छलांग लगा दी। घटना के बाद अन्य बच्चों और शिक्षक सहम उठे। उन्होंने फौरन बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और गोविंदपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले जिसमें छात्रा छत से कूदते हुए दिखाई दी है। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने बताया कि उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ है।
फ़िलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्कूल प्रबंधन, अन्य छात्रों और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ में जुट गई है। क्या बच्ची किसी तरह के दबाव में थी? उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ? इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें