सुमन शर्मा/ कटिहार। जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के कबीर मठ के पास मवेशी चरा रहे चार चरवाहों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक अन्य चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर जब सभी चार चरवाहे अपने मवेशियों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के कबीर मठ के समीप चराने गए थे, तभी अचानक बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के तीनघरिया गांव के रहने वाले अखिलेश मंडल (45 वर्ष), गोपी मंडल (60 वर्ष) और धीर नारायण मंडल (70 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति की पहचान सुंदर मंडल (55 वर्ष) के रूप में की गई है, जो कि मृतक धीर नारायण मंडल का सगा भाई है। घायल को स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मृतकों के परिवारों का रो रो कर बुरा हाल
इस हादसे से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। गोपी मंडल और धीर नारायण मंडल आपस में चचेरा भाई थे, जबकि घायल सुंदर मंडल मृतक धीर नारायण मंडल का सगा भाई है। इस घटनाक्रम ने उनके परिवारों के ऊपर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है और गांव में मातम छा गया है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
मौके पर प्रशासन के अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही कुर्सेला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी ने बताया कि तीनों मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से जल्द ही सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
स्थानीय नेताओं का बयान
इस घटना पर जिला परिषद सदस्य उमेश कुमार यादव उर्फ उमा यादव और दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के मुखिया ललन राम ने दुख जताया और कहा कि इस प्रकार की प्राकृतिक आपदा ने गांव में शोक की लहर फैला दी है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द मृतकों के परिवारों को उचित सहायता देने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें