सहारनपुर. हत्या की एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां एक युवक के दोस्त ही उसके जानी दुश्मन बन गए. 3 दोस्तों ने मिलकर युवक को चाकुओं से गोदकर मौत की नींद सुला दी. हालांकि, पुलिस ने 3 आऱोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है. एक फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों के पास से 2 चाकू और 2 फोन बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- दूध बना जिंदगी का कालः पैकेट वाला दूध पीकर 4 बच्चे पड़े बीमार, इलाज के दौरान 2 साल की बच्ची की मौत, 3 गंभीर

बता दें कि पूरा मामला थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के मल्हीपुर गांव का है. जहां 4 दोस्त मेला घूमने के लिए गए थे. चारों ने इस दौरान जमकर शराब पी. जिसके बाद कंवर सैन का किसी बात को लेकर तीनों से बहस हो गई. झगड़ देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि 3 दोस्तों ने चाकुओं से गोदकर कंवर सैन की हत्या कर दी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए थे. घटना 26 अगस्त के रात की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- नदी निगल गई जिंदगीः शारदा नदी में 20 लोगों से सवार नाव पलटी, फिर जो हुआ मच गई चीख-पुकार

वहीं घटना के बाद मृतक के भाई ने थाने में शिकायत की थी. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. जांच के दौरान पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो उसके 3 दोस्त जांच के रडार में आए. तीनों आरोपी पुलिस से छिपते रहे. लेकिन पुलिस ने 2 आरोपियों को धरदबोचा. दोनों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए 2 चाकू बरामद किए हैं. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.