भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भारी बारिश और गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर बड़ी बैठक की। सीएम ने स्टेट सिचुएशन रूम से जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को अतिरिक्त व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा कर वर्षा की जानकारी लेकर आपदा प्रबंधन एवं गणेश मूर्तियों के समुचित विसर्जन की व्यवस्थाओं का लाईव प्रदर्शन भी देखा। उन्होंने कहा कि सभी अलर्ट मोड में रहें और सतर्कता बरतें। कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित न होने पाए। 

मुख्यमंत्री ने उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, ग्वालियर और भोपाल कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सीएम ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की सभी व्यवस्थाएं अपडेट रहें। पूरा अमला सजग रहकर देर रात तक यह काम पूरा कर लें। वर्षा की स्थिति में अतिरिक्त सावधानी रखें। आवश्यक हो तो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचायें। 

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स को बाढ़ आपदा राहत का बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण किसी को भी परेशान न होना पड़े।इसके लिए समुचित तैयारी रखें। आपदा मोचन दल क्विक रिस्पांस कर प्रभावितों को रेस्क्यू करें। प्रभावितों की सहायता के लिए सभी पूरी संवेदनशीलता और मानवता की भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H