कुंदन कुमार/पटना। राजधानी में शनिवार दोपहर को एक अजीबोगरीब घटना घटी, जब सड़क पर दूध की एक नदी बहने लगी। दरअसल, दूध से भरा एक टैंकर सिपारा बाईपास के पास पलट गया जिससे सड़क पर दूध बहने लगा। देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और खाली बाल्टियों, बर्तनों और अन्य सामानों में दूध लूटने लगे। यह दृश्य कुछ ऐसा था जैसे लोगों के लिए यह दूध की बारिश हो गई हो।
टैंकर का पलटना और दूध का बहना
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सिपारा बाईपास के 70 फीट सड़क पर एक दूध से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटने के बाद दूध सड़क पर बहने लगा जिससे आसपास के लोग घबराए बिना उस दूध को लूटने में लग गए। खास बात यह थी कि लोग इस घटना में जितना परेशान थे, उतना ही उनके लिए यह एक मौके की तरह था। लोग अपने-अपने बर्तन लेकर वहां पहुंच गए और दूध भरने में जुट गए।
लूट मचाने की तस्वीर
सड़क पर बहते दूध को देखकर वहां पर लोगों का हुजूम लग गया। आलम यह था कि जिनके पास खाली बर्तन थे उन्होंने उन्हे भरकर ले जाने की कोशिश की। इस तरह की घटनाएं आम तौर पर दुर्घटनाओं के बाद सामान लूटने के रूप में सामने आती हैं, लेकिन यह घटना दूध लूटने की एक नई तस्वीर पेश कर रही थी। हालांकि इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए लेकिन इससे दूध लूटने वालों का उत्साह कम नहीं हुआ।
टक्कर के बाद हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार दूध से भरा यह टैंकर एक बाइक और ऑटो से टकराने के बाद पलट गया। टक्कर के बाद टैंकर पलटने से दूध सड़क पर बहने लगा। इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, हादसे के बाद दूध लूटने वालों के कारण सड़क पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।
दूध लूटने से सड़क पर जाम
लूट की इस घटना के बाद सड़क पर लंबे समय तक दूध बहता रहा जिससे यातायात की व्यवस्था भी प्रभावित हुई। दूध लूटने वालों के कारण कई किलोमीटर तक सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें