विकास कुमार/सहरसा। जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के दुहबी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बुखार से पीड़ित एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने काशनगर बाजार स्थित चिकित्सक डॉ. वी. कुमार उर्फ डॉ. मुकेश पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मरीज की इलाज के दौरान हुई मौत

घटना सहरसा जिले के दुहबी गांव की है जहां संजय ठाकुर नामक व्यक्ति को बुखार के इलाज के लिए डॉ. मुकेश के पास लाया गया था। संजय की तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर ने उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए रेफर करने की बजाय सिटी स्कैन कराने भेज दिया। परिजनों का कहना है कि इस लापरवाही के कारण संजय की हालत और बिगड़ी और आखिरकार उसकी मौत हो गई।

डॉक्टर की सफाई

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने मरीज की मौत के बाद न तो कोई संवेदना प्रकट की और न ही किसी प्रकार की सहायता प्रदान की। इसके बजाय, डॉक्टर ने मामले को दबाने की कोशिश की और परिजनों को प्रलोभन देने की कोशिश की। जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने लिया संज्ञान

मृतक की मौत की सूचना मिलने पर सहरसा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और डॉक्टर की लापरवाही के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है।

परिजनों कर रहे न्याय की मांग

मृतक के परिजनों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है और आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उनकी मदद करने की बजाय लापरवाही से इलाज किया। परिजनों ने यह भी कहा कि चिकित्सक की यह लापरवाही और अनदेखी उनके परिवार के लिए अपूरणीय नुकसान का कारण बनी है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें