रायपुर। देवेंद्र नगर स्थित नारायणा हॉस्पिटल की ओर से रविवार, 7 सितंबर 2025 को राजधानी रायपुर के द्वारा होटल बेबीलॉन कैपिटल में एक दिवसीय स्टेट लेवल कॉन्फ्रेंस “रायपुर ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा समिट – 2025” का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन की थीम है — “Fracture to Function: Bridging Gaps in Trauma Management”.


200 से अधिक ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा सर्जन होंगे शामिल
हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि इस समिट में छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों से भी 200 से अधिक ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा सर्जन शामिल होंगे. यह राज्य स्तर का सबसे बड़ा ट्रॉमा कॉन्फ्रेंस होगा, जिसमें ऑर्थोपेडिक क्षेत्र की नई तकनीकों और चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी.
देशभर के सात विख्यात विशेषज्ञ करेंगे मार्गदर्शन
इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के सात विख्यात ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा सर्जन विशेष रूप से शामिल होंगे —
- डॉ. डी.डी. तन्ना (मुंबई)
- डॉ. असीम नेगी (इंदौर)
- डॉ. शिवाशंकर (सोलापुर)
- डॉ. सुश्रुत बाभुलकर (नागपुर)
- डॉ. चेतन प्रधान (पुणे)
- डॉ. विशाल कुंद्नानी (मुंबई)
- डॉ. गिरीश मोटवानी (नागपुर)
ये विशेषज्ञ Distal Femur, Neck Femur Fracture, Shaft Femur Fracture, Khemka Technique, Proximal Tibia Fracture, Elbow Fracture, Trochanteric Fracture, Spine Fracture और Ankle Injury जैसे जटिल मामलों पर केस डिस्कशन करेंगे.
40 से अधिक फैकल्टी और 25 लेक्चर
इस सम्मेलन में राज्य के 40 से भी अधिक फैकल्टी सदस्य ट्रॉमा विषय पर अपने पेपर प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा 25 से अधिक लेक्चर, लाइव केस प्रेजेंटेशन और डेमोंस्ट्रेशन होंगे. उपस्थित डेलिगेट्स को विशेषज्ञों को देखने और सुनने का अनोखा अवसर मिलेगा.
नारायणा हॉस्पिटल का यह आयोजन ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा सर्जरी के क्षेत्र में नवीनतम शोध, तकनीक और अनुभव साझा करने का महत्वपूर्ण मंच साबित होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें