जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी राजमन बेंजाम 30 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहेंगे.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग अध्यक्ष और महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि राजमन बेंजाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रैली के साथ कलेक्टोरेट जाकर नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन रैली में शामिल होने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सड़क मार्ग से रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना हो गये हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को वायु मार्ग से जगदलपुर पहुंचकर नामांकन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

त्रिवेदी ने बताया कि नामांकन रैली के पूर्व मिशन ग्राउंड, जगदलपुर में आम सभा होगी, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य कॉन्ग्रेस नेतागण संबोधित करेंगे.