जगदलपुर. चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव का शंखनाद हो चुका है. जिसके लिए भाजपा के प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

नामांकन रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा सहित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

नामांकन दाखिले के पहले आमसभा का आयोजन है. सभा संबोधन के बाद मांई दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन व आशीर्वाद लेकर नामांकन रैली सुबह 11 बजे निकलेगी व शहर के मुख्य मार्गों से होकर जिलाधीश कार्यालय पहुंचेगी. जहां पहुंच कर नामांकन दाखिल करेंगे.