Bihar News: बिहार के वैशाली ज़िले से शनिवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। पटना-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया मोड़ के पास एक कार अचानक आग का गोला बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही कार मोड़ पर पहुंची, उसमें धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कार से छलांग लगा दी और जान बचा ली। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
जलकर राख हुई कार
आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में कार जलकर राख हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार धू-धू कर जलती दिख रही है। स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तेज लपटों के कारण कोई पास नहीं जा सका।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, दमकल की टीम के पहुंचने तक कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी। आग लगने के पीछे तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है।
लोगों का कहना है कि अगर यह हादसा गंगा ब्रिज या ट्रैफिक जाम के बीच होता, तो स्थिति और भी खतरनाक हो सकती थी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें- कमरे में चारों तरफ फैला था खून ही खून, खगड़िया में प्राइवेट नर्स की गला रेतकर निर्मम हत्या, इलाके में फैली दहशत
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें