Punjab Flood School Reopening: चंडीगढ़. पंजाब में बाढ़ के बीच सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब स्कूल और कॉलेज खुलने को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार अब स्कूल खोलने की बात कही जा रही है. पंजाब सरकार ने राज्य में शिक्षा संस्थानों को खोलने को लेकर अहम निर्देश जारी किए हैं. आदेशों के अनुसार, कल से राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सामान्य रूप से खुलेंगे.
आदेश में यह भी साफ है कि हालांकि, जो संस्थान बाढ़ से प्रभावित हैं, उन्हें बंद रखने का निर्णय संबंधित जिले के डिप्टी कमिश्नर की तरफ से लिया जाएगा.
Also Read This: 46 मौतें, लाखों बेघर… 9 सितंबर को बाढ़ से जूझ रहे पंजाब का दौरा करेंगे पीएम मोदी, रिलीफ पैकेज कर सकते है ऐलान

बच्चों की सुरक्षा का रखें ख्याल (Punjab Flood School Reopening)
सरकार ने प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को हिदायत दी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि स्कूल की इमारत और कक्षाएं पूरी तरह सुरक्षित हों, ताकि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा बनी रहे. इसके अलावा, 8 सितंबर को सभी सरकारी स्कूल छात्रों के लिए बंद रहेंगे. इस दिन शिक्षक स्कूलों में मौजूद रहेंगे और एस.एम.सी., पंचायत, नगर परिषद व नगर निगम की मदद से सफाई का कार्य किया जाएगा.
Also Read This: भूपेश बघेल पंजाब में: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें