दिल्ली. भारतीय सेना के प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को सख्त शब्दों में चेतावनी दी है. उन्होंने साफ कर दिया कि पाकिस्तान ने कोई बी हरकत की तो सीमा पार करके उसको सबक सिखाएंगे.

रावत ने कहा कि हमारा रुख बिल्कुल साफ है. हम पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर का माहौल खराब करने की  इजाजत नहीं देंगे. उसको लिए जो भी करना पड़ेगा. हम करेंगे.

पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंप सक्रिय करने के सवाल पर आर्मी चीफ ने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके बता दिया था कि अगर हमारी शांति को भंग करने की कोशिश की तो हम एलओसी पार कर सबक सिखाने जाएंगे.