दिल्ली.भाजपा ने उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. इसमें एक नाम खासा चौकाने वाला है.
राज्य की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने विजय राजभर को टिकट दिया है. विजय को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. खास बात ये है कि विजय राजभर सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता हैं औऱ उनके पिता फुटपाथ पर सब्जी बेचते हैं.
विजय राजभर ने टिकट मिलने के बाद कहा कि संगठन ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मैं संगठन को निराश नहीं करुंगा. विजय राजभर मऊ में पार्टी के नगर अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं. वहीं जब उनके पिता को टिकट मिलने की खबर मिली तो उन्होंने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा कर डाला.