मुजफ्फरनगर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने ही बेटी की गला घोटकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं बेटी को मारने के बाद पिता खुद थाने पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस सुनते ही सन्न रह गई. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. आरोपी पिता ने पूछताछ में हत्या की हैरान कर देने वाली वजह बताई है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और मौत का भयावह मंजरः ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटी और भतीजे को रौंदा, नजारा देख मुंह को आ गया लोगों का कलेजा

बता दें कि पूरा मामला खालापार थाना क्षेत्र स्थित किदवई नगर का है. जहां 19 साल की आरजू की सोते समय उसके पिता गयूर ने गला घोटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद मयूर थाने पहुंचा और हत्या करने की जानकारी पुलिस को दी. मयूर ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले बेटी का रिश्ता तय किया था, लेकिन बेटी शादी करने से इंकार कर रही थी.

इसे भी पढ़ें- DAP इसलिए नहीं मिल रही है क्योंकि उसमें PDA शब्द है… किसानों को खाद नहीं मिलने पर अखिलेश का भाजपा पर तंज, कहा- विकास तब होगा जब BJP जाएगी

इतना नहीं आरोपी पिता ने ये भी बताया कि उसे शक था कि बेटी किसी और युवक से फोन पर बातचीत करती है. उसका किसी से प्रेम संबंध चल रहा था, इसी वजह से वह शादी करने से मना कर रही थी. वह इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रही थी. जिसकी वजह से उसकी जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.