कोंडागांव। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फरसगांव पुलिस ने शिकायत के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित साइबर टीम और महिला आरक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
यह भी पढ़ें : CG NEWS: 9 साल से फरार चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर ओडिशा से गिरफ्तार, सैकड़ों निवेशकों को करोड़ों रुपए लगाया था चूना…
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने परिजनों के साथ साप्ताहिक हाट-बाजार गई थी, जहाँ आरोपी उसे बहला-फुसलाकर तिलसियांगु कमाने के बहाने ले गया. आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, जिसके चलते वह 8 माह की गर्भवती हो गई. मामले की शिकायत पर फरसगांव थाना पुलिस ने धारा 376(2)(n), 376(2)(i), 363, 366, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस फरसगांव के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संजयनगर कटहलपारा निवासी 24 वर्षीय आरोपी अमित मंडावी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें