Red Sea Internet Cable Damage: लाल सागर (Red Sea) के नीचे बिछी अंडरसी इंटरनेट केबल्स के डैमेज होने से भारत समेत कई एशियाई देशों में इंटरनेट सेवाओं पर असर पड़ा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना के बाद कई इलाकों में इंटरनेट स्पीड बेहद धीमी हो गई है और लोगों को कनेक्टिविटी की समस्या झेलनी पड़ रही है. इंटरनेट मॉनिटरिंग एजेंसी NetBlocks ने भी इस स्थिति की पुष्टि की है.
Also Read This: सरकार ने जारी किया अलर्ट: Android यूजर्स तुरंत करें ये काम, वरना बढ़ सकता है हैक खतरा

हूती विद्रोहियों पर शक (Red Sea Internet Cable Damage)
मीडिया रिपोर्ट्स में आशंका जताई जा रही है कि यमन के हूती विद्रोही इन अंडरसी केबल्स को निशाना बना सकते हैं. कहा जा रहा है कि यह कदम इजरायल पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है. हालांकि, हूती विद्रोही पहले भी इस तरह की घटनाओं में अपनी भूमिका से इनकार कर चुके हैं.
इंटरनेट लेटेंसी बढ़ने की संभावना (Red Sea Internet Cable Damage)
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने भी जानकारी दी है कि रेड सी एरिया में अंडरसी केबल्स डैमेज होने से इंटरनेट लेटेंसी यानी डेटा ट्रांसफर की गति प्रभावित हो सकती है. कंपनी ने हालांकि यह भी साफ किया है कि जो केबल्स मिडिल ईस्ट से होकर नहीं गुजरतीं, वे इस समस्या से प्रभावित नहीं होंगी.
Also Read This: AI Photo Editor: तस्वीरें एडिट करना हुआ आसान! Google ने पेश किया नया AI टूल, बस लिखें और देखें चमत्कार
अंडरसी केबल क्या होती है? (Red Sea Internet Cable Damage)
अंडरसी केबल्स समुद्र के भीतर बिछाई जाने वाली फाइबर-ऑप्टिक केबल्स होती हैं. इनके जरिए न सिर्फ इंटरनेट चलता है, बल्कि टेलीफोन कॉल और डेटा ट्रांसफर भी संभव होता है. इन केबल्स के जरिए लाइट सिग्नल की मदद से डेटा बेहद तेज़ी से दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचता है. इन्हीं को पूरी दुनिया की इंटरनेट कनेक्टिविटी की रीढ़ (Backbone) माना जाता है.
ग्लोबल कनेक्टिविटी पर असर (Red Sea Internet Cable Damage)
रेड सी में मौजूद ये केबल्स ग्लोबल नेटवर्क का अहम हिस्सा हैं. इनके डैमेज होने से न केवल भारत बल्कि एशिया के कई देशों में इंटरनेट यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इन केबल्स की मरम्मत जल्द नहीं की गई, तो समस्या और गंभीर हो सकती है.
Also Read This: ‘चीन भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती और ये आगे भी रहेगी’, भारत के सीमा विवाद पर CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान, 4 बड़े खतरे भी गिनाए
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें