नई दिल्ली/गुजरात। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमेरिकी कपास पर 11% इंपोर्ट ड्यूटी हटाने को किसानों के साथ “बड़ा धोखा” करार दिया है. रविवार को भारी बारिश के चलते चोटीला में होने वाली किसानों की महापंचायत स्थगित होने के बाद केजरीवाल ने अहमदाबाद में प्रेसवार्ता कर ये बातें कही. उन्होंने कहा कि इस फैसले से भारतीय कपास किसानों को भारी नुकसान होगा और उन्हें आत्महत्या तक के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.

किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप

केजरीवाल ने कहा कि ड्यूटी हटाने से अमेरिकी कपास 15–20 रुपये प्रति किलो सस्ती हो जाएगी, जिससे भारतीय कपास का भाव 900 रुपये प्रति मन से भी कम हो जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कदम अडानी को बचाने और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए उठा रहे हैं.

“किसान कर्ज में डूबेंगे, आत्महत्या को मजबूर होंगे”

आप सुप्रीमो ने बताया कि किसानों ने जून-जुलाई में कपास की बुआई कर दी है और इसके लिए बीज, खाद और मजदूरी पर कर्ज लिया है. अक्टूबर-नवंबर में जब फसल मंडी में आएगी, तब टेक्सटाइल कंपनियाँ अमेरिकी कपास को प्राथमिकता देंगी, जिससे भारतीय किसानों की उपज नहीं बिकेगी.

“पहले 30 सितंबर तक, अब 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई छूट”

केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने शुरुआत में यह छूट 40 दिनों (19 अगस्त से 30 सितंबर) के लिए दी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है. इस वजह से किसानों के पास अपनी फसल बेचने का कोई विकल्प नहीं बचा है.

कपास कीमत और एमएसपी पर सरकार को घेरा

उन्होंने याद दिलाया कि 2014 से पहले मोदी खुद कपास का दाम 2500 रुपये प्रति मन करने की बात करते थे, लेकिन आज किसानों को मुश्किल से 1200 रुपये मिल पा रहे हैं. केजरीवाल ने मांग की कि कपास पर 2100 रुपये प्रति 20 किलो एमएसपी तय की जाए और उसकी अनिवार्य खरीद हो. साथ ही बीज-खाद जैसी कृषि सामग्री पर सब्सिडी दी जाए.

हीरा उद्योग पर भी संकट

केजरीवाल ने कहा कि सिर्फ कपास किसान ही नहीं, बल्कि सूरत के हीरा कारीगर भी संकट में हैं. अमेरिका ने भारत से जाने वाले हीरों पर 50% टैरिफ लगा दिया है, जिससे लाखों कारीगर बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि कनाडा, यूरोपियन यूनियन और मैक्सिको ने अमेरिका को टैरिफ बढ़ाकर जवाब दिया, लेकिन भारत चुप क्यों है.

“अमेरिका को आँख दिखाए मोदी सरकार”

आप नेता ने कहा, “मोदी जी अमेरिका से डर क्यों रहे हैं? 140 करोड़ देशवासी उनके साथ खड़े हैं. अमेरिका पर पलटकर 75%–100% टैरिफ लगाना चाहिए, तभी ट्रंप जैसे नेता झुकेंगे.” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भी इस मुद्दे पर चुप है और किसानों की बजाय भाजपा की “नौकरी” कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m