National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (6 सितंबर 2025) की खबरों में BJP की वर्कशॉप में सबसे पीछे बैठे पीएम मोदी; RSS ने दिया SIR प्रक्रिया को खुला समर्थन; राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा खत्म होते ही मलेशिया पहुंचे; भाजपा में BJP Vs BJP प्रमुख रही।

1. BJP की वर्कशॉप में सबसे पीछे बैठे पीएम मोदी

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों के लिए दिल्ली में दो दिन की वर्कशॉप रखी है। बीजेपी सांसदों की दो दिन की वर्कशॉप का रविवार को पहला दिन है। इस वर्कशॉप के पहले दिन पीएम मोदी का सम्मान किया गया। वर्कशॉप में चार सेशन होंगे। इस दौरान बीजेपी सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान वोटिंग करने का सही तरीका बताया जाएगा। वर्कशॉप के पहले दिन जीएसटी 2.0 के लिए पीएम मोदी का आभार जताया गया। पीएम मोदी के सम्मान के साथ वर्कशॉप की शुरुआत हुई। हालांकि, इस वर्कशॉप से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. पीएम मोदी ने पहले दिन वर्कशॉप में हिस्सा लेने पहुंचे, लेकिन वह आगे की कतारों की बजाय हॉल में सबसे पीछे की कतार में आम कार्यकर्ता की तरह बैठे दिख रहे हैं।

पूरी खबर पढ़े…

2. RSS ने दिया SIR प्रक्रिया को खुला समर्थन

चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) लागू करने की तैयारी के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का बयान सामने आया है. संघ ने साफ कहा है कि वह इस प्रक्रिया का समर्थन करता है और इसे निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की दिशा में जरूरी कदम मानता है. RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “चुनाव आयोग पहले भी ऐसी पहल कर चुका है और लगातार करता रहता है. मुझे लगता है कि यह पहल स्वागत योग्य है और हमारे देश में एक पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से चुनाव होने की दृष्टि से यह बहुत ज़रूरी कदम है. समय-समय पर वोटर लिस्ट का परीक्षण होना चाहिए. अगर कोई शिकायत हो या किसी का नाम हट गया हो तो उसके लिए भी पूरी व्यवस्था मौजूद है. चुनाव आयोग के पास कानूनी तंत्र उपलब्ध है, लीगल रास्ते मौजूद हैं. मुझे लगता है कि इस संदर्भ में चुनाव आयोग को आगे बढ़ना चाहिए.”

पूरी खबर पढ़े…

3. राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा खत्म होते ही मलेशिया पहुंचे

बिहार (Bihar) में वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) खत्म करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी मलेशिया (Malaysia) में छुट्टियां मनाने चले गए हैं राहुल गांधी मलेशिया के लंगकावी में स्पॉट हुए हैं। राहुल गांधी के मलेशिया दौरे को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए लिखा कि राहुल गांधी से बिहार की धूल झेली नहीं गई इसलिए छुट्टियां मनाने के लिए मलेशिया पहुंच गए हैं।

पूरी खबर पढ़े…

4. भाजपा में BJP Vs BJP

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के भीतर मचे सियासी घमासान ने अब नया मोड़ ले लिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने ही सहयोगी सांसद निशिकांत दुबे पर सीधा और बड़ा हमला बोला है. उन्होंने निशिकांत दुबे को तो अहंकारी बताया ही, इसके साथ ही यहां तक कह दिया कि वह संसद के अंदर अपनी खुद की सरकार चलाते हैं, लेकिन मैं उनकी सरकार का हिस्सा नहीं हूं। राजीव प्रताप रूडी ने यह बातें कांस्टीट्यूशन क्लब चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहीं।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

जापान PM शिबेरु इशिबा ने दिया इस्तीफाः जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने अपना इस्तीफा दे दिया है. अपने इस फैसले को लेकर उन्होंने रविवार को ही संकेत दिया था कि वे पद छोड़ने वाले हैं. यह फैसला उन्होंने अपनी ही पार्टी के भीतर से लगातार बढ़ती आलोचनाओं और जुलाई संसदीय चुनाव में करारी हार के बाद लिया है. जापानी टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी नेताओं ने उनसे राजनीतिक जिम्मेदारी लेने की मांग की थी. जापानी मीडिया NHK ने ये खबर दी है। (पूरी खबर पढ़े)

रूस ने यूक्रेन पर की अबतक की सबसे बड़ी एयरस्ट्राइकः रूस ने यूक्रेन पर अबतक की सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक की है। रूसी सेना ने आज (रविवार) यूक्रेन की राजधानी कीव पर 800 से ज्यादा ड्रोन अटैक किया। रूस ने पहली बार राष्ट्रपति जेलेंस्की के मंत्री को निशाना बनाते हुए कैबिनेट बिल्डिंग पर ड्रोन अटैक किया। हमले के बाद मंत्रिपरिषद भवन की छत से धुआं उठते देखा गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारिय़ों ने आग पर काबू पा लिया है। रूसी हमलों में एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हुई, 18 लोग घायल हैं। वहीं इस एयरस्ट्राइक के जवाब में यूक्रेन ने भी रूस की ऑयल पाइपलाइन को टारगेट किया है। (पूरी खबर पढ़े)

अंडरसी केबल डैमेज, भारत समेत एशियाई देशों में स्पीड हुई धीमीः लाल सागर (Red Sea) के नीचे बिछी अंडरसी इंटरनेट केबल्स के डैमेज होने से भारत समेत कई एशियाई देशों में इंटरनेट सेवाओं पर असर पड़ा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना के बाद कई इलाकों में इंटरनेट स्पीड बेहद धीमी हो गई है और लोगों को कनेक्टिविटी की समस्या झेलनी पड़ रही है. इंटरनेट मॉनिटरिंग एजेंसी NetBlocks ने भी इस स्थिति की पुष्टि की है. (पूरी खबर पढ़े)

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर CM सिद्धारमैया पर 2500 रुपए जुर्मानाः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस साल सात बार ट्रैफिक नियम तोड़ा है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर CM सिद्धारमैया पर 2500 रुपए जुर्माना लगाया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) की कैमरों में ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए कैद हुए हैं। हर बार टैफिक नियम तोड़ने की वजह सीट बेल्ट नहीं पहनना रहा। लिहाजा कुल 2,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सिद्धारमैया जुर्माने की रकम भर दी है। (पूरी खबर पढ़े)

राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिकः राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा करने वाले शख्स को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है। नौ सितंबर को केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। ED सूत्रों ने बताया कि शिशिर से मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत मामले से संबंधित सभी साक्ष्य और दस्तावेज के साथ पेश होने को कहा गया है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m