विक्रम मिश्र, लखनऊ. मुरादाबाद जिले में रविवार शाम हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिस तरह से संभल रोड पर सरे शाम बदमाशों ने गोलियों से छलनी किया वह पुलिस के इक़बाल पर सवाल है. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को इलाज के जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस पुरानी रंजिश सहित कई बिंदुओं पर पड़ताल कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर निवासी कमल चौहान परिवार के साथ रहते थे.
बताया जा रहा है कि रविवार शाम कमल चौहान अपने साथी के साथ कहीं जा रहे थे कि इसी दौरान संभल रोड पर असलहों से लैस बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर कमल चौहान को गोली मारकर मार दी. बताया जा रहा है कि सीने में दो गोली लगते ही वह लहुलुहान होकर गिर पड़े.
इसे भी पढ़ें : ‘मौत’ का मकानः निर्माणाधीन भवन का लिंटर टूटने से राजमिस्त्री समेत 3 की गई जान, जानिए कैसे हुए भयानक हादसा
जानकारी के मुताबिक कमल के साथ में जा रहे युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि हत्या सनी उर्फ सोनू दिवाकर नाम के युवक ने की है. जिसका आपराधिक इतिहास है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि नामजद आरोपी शनि उर्फ सोनू दिवाकर की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें