CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सौर ऊर्जा जागरूकता अभियान और प्रोत्साहन समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 11 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में किया जाएगा. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री 12:55 बजे मंत्रालय, महानदी भवन पहुंचेंगे. दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक कार्यक्रम आरक्षित रहेगा. शाम 6:55 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

कांग्रेस करेगी मंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव

जगदलपुर सर्किट हाउस में कुक से मारपीट के मामले को लेकर कांग्रेस आज मंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव करेगी. घेराव कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे गांधी मैदान से होगी, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. कांग्रेस ने मंत्री केदार कश्यप पर कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप लगाया है.

विजय जांगिड़ का छग दौरा

कांग्रेस के प्रभारी सचिव विजय जांगिड़ आज रायपुर पहुंचेंगे और रायपुर एयरपोर्ट से सीधे बिलासपुर रवाना होकर आमसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे. वह कल होने वाली “वोट चोर गद्दी छोड़” आमसभा/रैली में शामिल होंगे और 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

कृषि अधिकारी संघ का आज और कल संकेतिक हड़ताल

छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी इस संघ नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर रहे हैं, इस संबंध में शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है. संगठन के जिलाध्यक्ष आर. के. दास ने बताया कि संघ की प्रांतीय बैठक में लंबित मांगों की पूर्ति हेतु चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.

आज नहीं बिकेगा मांस-मटन

पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा पर्व 8 सितम्बर को नगर निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में मांस-मटन विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. इसके लिए राज्य शासन के नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर निगम को इस प्रतिबंध की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंप दी है. इधर महापौर मीनल चौबे ने शहर के होटलों और ढाबों में भी मांस-मटन विक्रय करते पाये जाने पर जब्ती के बाद संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का आदेश अधिकारियों को दिया.

रायपुर में आज 

अभिवचन व सामूहिक क्षमायाचना

श्रीदिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट द्वारा अभिवचन एवं सामूहिक क्षमायाचना का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम मालवीय रोड स्थित दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में सुबह 8 बजे से शुरू होगा.

श्रीम‌द्भागवत कथा

महाराष्ट्र मंडल द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा वाचन ब्रह्मचारी आचार्य धनंजय शास्त्री वैद्य द्वारा किया जाएगा. यह कार्यक्रम चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में शाम 4 बजे से आयोजित होगा.

फोटोग्राफी प्रदर्शनी

रायपुर प्रेस क्लब की ओर से फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी प्रेस क्लब के सेंट्रल हॉल में अपरान्ह 3 बजे से शुरू होगी.