रायपुर/बिलासपुर. शिक्षा विभाग में बाबू और सहायक कार्यक्रम समन्वयक के बीच गालीगलौज का मामला अब थाने तक जा पहुंचा है. शिक्षा विभाग के सहायक कार्यक्रम समन्वयक पर अपने ऑफिस के बाबू से अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. जिससे नाराज बाबू ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है. बाबू की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि सरकंडा के बंगालीपारा में रहने वाले सुमंत कुमार यादव शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं. उनकी पोस्टिंग समग्र शिक्षा के जिला परियोजना कार्यलय में हैं. बताया है कि, राज्य परियोजना कार्यालय से स्थापना संबंधी जानकारी मांगी गई थी. इस पर क्लर्क ने ऑफिस में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी बना ली थी. सहायक कार्यक्रम समन्वयक चंद्रभान सिंह ठाकुर ने अपने स्थापना और वेतन संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई थी.

इसके कारण उनका काम रुक गया था. क्लर्क ने अधिकारी चंद्रभान सिंह ठाकुर के मोबाइल पर कॉल किया. तब उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद क्लर्क ने ऑफिस के ऑपरेटर दीपक कुमार को कॉल करने के लिए कहा. ऑपरेटर ने अधिकारी को कॉल लगाकर फोन स्पीकर पर कर दिया. जब क्लर्क ने रायपुर से आए आदेश की जानकारी देकर उनके वेतन और स्थापना संबंधी जानकारी मांगी तब अधिकारी गाली-गलौज पर उत्तर आए. जब क्लर्क ने उन्हें टोका तो जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान फोन स्पीकर पर ही था. अधिकारी की करतूत को ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने भी सुना. घटना 3 सितंबर की है. जहा प्रार्थी के घर आने के बाद सहायक कार्यक्रम समन्वयक द्वारा उसे पुनः फोन कर अभद्रता टिप्पणी की गई.