अतीश दीपंकर, भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक विवादास्पद घटना सामने आई है। शहर के स्टेशन चौक पर कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया और इस दौरान “इजराइल मुर्दाबाद” तथा “फिलिस्तीन जिंदाबाद” के नारे लगाए गए। यंहा तक कि, सर तन से जुदा जेसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। इस घटना ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है।

‘दोषी युवकों को मिले कड़ी सजा’

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, फिलिस्तीन और पाकिस्तान जैसे देश आतंकवादियों को शरण देते रहे हैं, ऐसे में उनके समर्थन में झंडा लहराना और नारेबाजी करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। चौबे ने मांग किया कि, प्रशासन तुरंत इस घटना में शामिल युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करे और कड़ी से कड़ी सजा दें।

अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि, इन युवकों के पीछे जो भी लोग या संगठन हैं, उन तक भी पुलिस को पहुंचना चाहिए और कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। अश्विनी चौबे ने चेतावनी देते हुए कहा कि, ऐसी घटनाएं समाज में तनाव और वैमनस्य पैदा करती हैं। उन्होंने 1989 में भागलपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि, उस समय भी बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे गए थें और इसकी पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी पर थी।

उन्होंने कहा कि, आज एक बार फिर कांग्रेस और राजद मिलकर बिहार की शांति और भाई-चारे के माहौल को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।

राजद और कांग्रेस पर बोला हमला

चौबे ने कहा कि, यह कृत्य न केवल देश के कानून के खिलाफ है, बल्कि सनातन संस्कृति और सामाजिक सौहार्द पर भी सीधा आक्रमण है। भागलपुर और बिहार की जनता इस तरह की साजिश को समझती है और समय आने पर कांग्रेस तथा राजद को इसका जवाब जरूर देगी।

उन्होंने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की और कहा कि अगर दोषियों को समय पर गिरफ्तार कर विधि-सम्मत कार्रवाई नहीं की गई तो यह राज्य की शांति के लिए खतरा साबित हो सकता है।

युवकों की पहचान में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस-प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और स्टेशन चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें हैं, ताकि झंडा लहराने वाले युवकों की पहचान की जा सके। इस घटना के बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, हालांकि प्रशासन का कहना है कि शांति बनाए रखने के लिए हर स्तर पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

इसे लेकर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने भी कहा है कि, हम लोगों के सामने यह घटना का वीडियो सामने आया है इस पर संज्ञान लिया जा रहा है जल्द उम्मीद है ऐसे युवक को गिरफ्तार कर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- ‘युगांडा और रवांडा से भी पीछे है बिहार’, तेजस्वी यादव का NDA सरकार पर बड़ा हमला, पूछे ये 12 सवाल