लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. बालोद जिले के दल्ली राजहरा-महामाया माइंस रोड पर सोमवार सुबह एक दंतेल हाथी दिखाई दिया. सामने से हाथी को अपनी ओर आता देख हाईवा ट्रक चालक घबरा गया. हाथी ट्रक के पास तक पहुंच गया था, समय रहते चालक ने ट्रक को रिवर्स कर अपनी जान बचाई. राहगीरों ने इस दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. यह घटना दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र बोइरडीह पंपहाउस के पास की है. हाथी की मौजूदगी से इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी के अनुसार, हाथी नलकसा और कुमुड़कट्टा होते हुए बोइरडीह साइड की ओर बढ़ा है. फिलहाल दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र के बोइरडीह पंपहाउस के पास देखा गया है.

बालोद वनमंडल ने जानकारी दी कि सुबह 8:45 बजे एक हाथी कक्ष क्रमांक RF-143 में मौजूद था. फिलाहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है. हालांकि किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा है. हाथी अभी-अभी गोटुलमुंडा बैरियर से क्रॉस हुआ है.

कई गांव में अलर्ट जारी

वन विभाग ने दल्लीराजहरा परिक्षेत्र के कई गांवों को अलर्ट पर रखा है, जिनमें मलकुंवर, आड़ेझर, हिड़कापार, चिखली, जमरूआ, साल्हे, कोकान, टेकाधोड़ा, हाथीगोर्रा, खल्लारी, अड़जाल, पुट्टरवाही, दरुटोला, सिंहनवाही, अरमुरकसा, खम्हरटोला, घोटिया, पटेली और मंगलतराई शामिल हैं.

ग्रामीणों को दी गई चेतावनी

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल की ओर न जाएं और रात के समय जंगल रास्तों से सफर करने से बचें. साथ ही, हाथी दिखने पर तुरंत नजदीकी वनकर्मियों या अधिकारियों को सूचना दें.

देखें वीडियो