चंपावत. टनकपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल के सेप्टिक टैंक में घुसे साइट इंजीनियर और कारपेंटर की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एसडीआरएफ समेत पुलिस टीम ने शव को सेप्टिक टैंक से निकालकर संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक साइट इंजीनियर अल्मोड़ा जिले और कारपेंटर यूपी के निवासी थे. दोनों सेप्टिक टैंक की शटरिंग तोड़ने के बाद दूसरे चेंबर में घुसे थे, जहां पर दोनों बेहोश हो गए. बताया जा रहा है कि टनकपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण का कार्य रामपुर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. रविवार को कंपनी के साइट इंजीनियर शिवराज चौहान और कारपेंटर हसन सेफ्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के बाद दूसरे टैंक में उतरे थे.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड सरकार की मदद के लिए आगे आई राजस्थान सरकार, दी 5 करोड़ की सहायता राशि, CM धामी ने मुख्यमंत्री भजनलाल का जताया आभार
मामले में पुलिस द्वारा उक्त घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दे दी गई है. साथ ही शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा पीएम की कार्रवाई की गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें